Home Bhopal जबलपुर: कांग्रेस नेता की लात घूंसों से जमकर पिटाई, BJP कार्यकर्ताओं पर...

जबलपुर: कांग्रेस नेता की लात घूंसों से जमकर पिटाई, BJP कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप | mp jabalpur congress leader manoj patel beaten by goons video goes viral stwat

2
0
जबलपुर: कांग्रेस नेता की लात-घूंसों से जमकर पिटाई, BJP कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

जबलपुर में कांग्रेस नेता की पिटाई.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है. प्रत्याशियों का 3 दिसंबर को भविष्य तय होगा लेकिन राजनीतिक दलों की उठापटक अभी भी जारी है. चुनाव के दौरान आरोप प्रत्यारोप और बाद विवाद के वीडियो अभी भी वायरल हो रहे हैं. पिछले दो दिनों पहले कांग्रेस के पूर्व पार्षद और मध्य प्रदेश कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पांधे का पिटते हुए वीडियो वायरल हुआ था. दो दिन नहीं बीते की अब महाराजपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पटेल उर्फ दाऊ को पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले तथा कथित भाजपा नेता बताए जा रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व पार्षद और मध्य प्रदेश कांग्रेस के परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे के साथ मारपीट के तीन दिन भी नहीं बीते कि एक और कांग्रेसी नेता के पिटने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महाराजपुर ग्रामीण कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के नेता मनोज पटेल ‘दाऊ’ को कुछ लोग बेरहमी से मारते पीटते हुए नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक युवक लात घूसों से बेरहमी से वार कर रहे हैं और यह आरोप लगा रहे हैं कि वह पनागर विधानसभा में शराब बांट कर बोटरो को बरगला रहे थे.

BJP प्रत्याशी के समर्थकों पर लगाया मारपीट का आरोप

यह वीडियो मतदान के ठीक 1 दिन पहले रात का बताया जा रहा है. कांग्रेसियों का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक पनागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील तिवारी उर्फ इंदु भैया के है. 33 सेकंड के इस वीडियो में हमलावर कांग्रेस नेता मनोज पटेल को भद्दी और अश्लील गालियां देते हुए भी नजर आ रहे हैं और आरोप लगा रहे थे कि वह क्षेत्र में शराब का वितरण कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- कौन हैं देश की पहली ट्रांसजेंडर विधायक शबनम मौसी? अब इसलिए आईं सुर्खियों में, मुश्किलों में घिरीं

जबलपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक पनागर विधानसभा हमेशा से सुर्खियों में रही है क्योंकि यह विधानसभा क्षेत्र हमेशा से ही धनबल और बाहुबल का ही जोर रहा है. इस बार के विधानसभा के चुनाव में भी इसकी झलक साफ तौर पर नजर आई. मतदान के ठीक 1 दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल का रिवाल्वर में गोलियां भरने का वीडियो भाजपा द्वारा जारी किया गया था तो वही अब मतदान के बाद कथित भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. हालांकि, इस मामले में रांझी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- मुझे उठाकर ले जाओ, फिर साथ रहेंगे किडनैपिंग का बनाया प्लान, ऐसे खुली पोल

वही कांग्रेसियों का आरोप था कि पुलिस पूरी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, अगर बीते 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठकर धरना देगी. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को कांग्रेसियों ने ज्ञापन देते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. वही पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है. मारपीट करने वाले आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.