Home Bhopal ‘गाय पालने वाले को ही मिले चुनाव लड़ने का अधिकार’, शिवराज के...

‘गाय पालने वाले को ही मिले चुनाव लड़ने का अधिकार’, शिवराज के मंत्री हरदीप सिंह डांग की मांग | MP News 500 should be deducted every employees for gau seva says Madhya Pradesh Energy Minister Hardeep Singh Dung

5
0
'गाय पालने वाले को ही मिले चुनाव लड़ने का अधिकार', शिवराज के मंत्री हरदीप सिंह डांग की मांग | MP News 500 should be deducted every employees for gau seva says Madhya Pradesh Energy Minister Hardeep Singh Dung

गाय को लेकर फिर राजनीति होने लगी है. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने गाय को लेकर बड़ा बयान दिया है.

गाय को लेकर फिर राजनीति होने लगी है. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने गाय को लेकर बड़ा बयान दिया है. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने 500 रुपये गौ सेवा के लिए अनिवार्य रुप से लिए जाएं. यहीं नहीं मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आगे कहा कि सरपंच से लेकर सांसद तक जो गाय पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए.

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जो गाय पाले उसे ही चुनाव लड़ने की पात्रता हो. हरदीप सिंह डंग ने आगे कहा कि, गौ सेवा के लिए25 हज़ार से ज्यादा वेतन वाले सरकारी कर्मचारियों से हर माह अनिवार्य रूप से 500 रुपये लिए जाएं. उन्होंने कहा कि गाय पालक किसान को ही जमीन खरीद और बिक्री की अनुमति हो. ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग के गाय को लेकर दिए गए इस बयान के बाद राजनीतिक घमासान होने की उम्मीद है.

हरदीप सिंह के प्रस्ताव के बाद गौशालाएं खोलने की तैयारी

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग जिले में हुए पत्रकारों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान हरदीप सिंह डंग ने बताया कि उन्होंने गौ संंरक्षण को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव रखे हैं.

ये भी पढ़ें- 77 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 8 साल का बच्चा, रेस्क्यू में ग्राउंड पर JCB मशीन; CM भी एक्टिव

मालूम हो कि हरदीपसिंह डंग ने इससे पहले सरकार के सामने गोशाला खोलने का प्रस्ताव रखा था जो कि राज्य सरकार की ओर से अमल में लाया गया है. राज्य सरकार प्रदेशभर में तीन हजार गोशालाएं खोलने जा रही है.

शिवराज के मंत्री की ये हैं तीन मांगे

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि उनकी पहली मांग है कि सिर्फ गाय पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए.अपनी दूसरी मांग में उन्होंने कहा कि हर सरकारी कर्मचारी-अधिकारी जिनकी सैलरी 25 हजार या उससे अधिक हो, उनसे हर महीने 500 रुपए गोशाला में जमा करवाना अनिवार्य किया जाए. तीसरी मांग में हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जो किसान गाय पालन करता है उसी ही कृषि भूमि खरीदने और बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- एक पति की 2 पत्नियां, कोर्ट ने कहा- 3 दिन इसके और 3 उसके साथ