Home National ‘कप जीतने की कोशिश मत करो, बस गेंद को हिट करो’, भारतीय...

‘कप जीतने की कोशिश मत करो, बस गेंद को हिट करो’, भारतीय टीम को सद्गुरु की सलाह | World cup Sadhguru tip to Indian Cricket Team Is Viral said Dont try to win the Cup just hit the damn ball

4
0

क्रिकेट खेलते सद्गुरु

भारतीय टीम के क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहुंचने के साथ ही देश भर में हर उम्र के लोगों के दिलों दिमाग पर स्पोर्ट्स का ऐसा फीवर हावी है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. ऐसे समय में देश हमेशा ‘मेन इन ब्लू’ का उत्साह बढ़ाता रहा है. हर भारतवासी यही चाहता है कि वर्ल्ड कप इंडियन क्रिकेट टीम जीते.इसी संदर्भ में सोशल मीडिया हैंडल पर सद्गुरु का साझा किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स सद्गुरु से भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप वापस लाने के लिए सलाह मांगता दिखता है.

जिसके बाद सदगुरु अपनी अनोखी शैली में जवाब देते हैं. सद्गुरु ने कहा- कप जीतने की कोशिश मत करो, बस खेलो!इसके आगे वो कहते हैं कि यदि आप इस 1 अरब लोगों के लिए कप लाने के बारे में सोचते हैं, तो आप बॉल को हिट से चूक जाएंगे. या यदि आप किसी काल्पनिक वस्तु का स्थिति के बारे में सोचते हैं कि वर्ल्ड कप जीतने पर ऐसा होगा तो गेंद आपके विकेटों को गिरा देगी.

आगे उन्होंने कहा कि इस विश्व कप को कैसे जीता जाए? इसके बारे में मत सोचो. गेंद को कैसे मारा जाए यह सोचो. विपक्षी टीम के विकेट कैसे गिराए जाएं, तुम्हें बस यही सोचना है. विश्व कप के बारे में मत सोचो. फिर आप विश्व कप से बाहर हो जाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं साझा करते हुए सद्गुरु ने इस प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था- कोई भी परिणाम काम नहीं कर सकता; आप केवल एक प्रक्रिया पर काम कर सकते हैं…ये प्रक्रिया रोजाना की चीज है. सफलता केवल दूसरे लोगों की नजर में होती है. वे सोचते हैं कि आप सफल हैं. वे सोचते हैं कि आप असफल हैं. लेकिन मूलतः आप जो कर रहे हैं वह प्रक्रिया है.

क्रिकेट विश्व कप 2023 आगामी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. भारतीय टीम ने फाइनल तक पहुंचने से पहले सारे मैच जीते हैं. जाहिर है यह एक रोमांचक मैच होने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम और भारतीय टीम के मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है.