मध्य प्रदेश में 4000 कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा की तिथि जल्द घोषित हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एमपी व्यापमं जल्द ही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के संबंध में अपडेट देगा. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि कोरोना संक्रमण की दर न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के साथ ही राज्य में रुकी हुई भर्तियों को शुरू करने का काम किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि एमपी व्यापम इस महीने के अंत तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर देगा. पहले एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 छह अप्रैल से शुरू होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था. इस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
एमपी व्यापम की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर प्रदर्शित जानकारी के अनुसार भर्ती परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी. लेकिन अभी फिलहाल करीब दस लाख अभ्यर्थी इंतजार में हैं. पुलिस कांस्टेबल के कुल 4000 पदों में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2021 से 11 फरवरी 2021 तक हुआ था.
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पैटर्न
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में दो पेपर होंगे. पहला पेपर जीडी कांस्टेबल पद के लिए होगा. जबकि कांस्टेबल रेडियो पद के लिए दोनों पेपर हल करने होंगे. दोनों पेपर 100-100 अंक के होंगे. प्रत्येक के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में पास होना जरूरी है लेकिन इसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे.