Home Bhopal उज्जैन की ‘लेडी डॉन’ गिरफ्तार, सोशल मीडिया में तमंचे के साथ फोटो...

उज्जैन की ‘लेडी डॉन’ गिरफ्तार, सोशल मीडिया में तमंचे के साथ फोटो डाल फैलाती थी सनसनी | Ujjain News in Madhya Pradesh ‘Lady Don’ arrested used to spread sensation in social media by photos with pistol

7
0
उज्जैन की

लड़की सोशल मीडिया पर धौंस जमाने और रौब गांठने के लिए हर दूसरे दिन एक वीडियो रिलीज करती थी. किसी वीडियो में यह चाकू का प्रदर्शन करती तो किसी में पिस्टल या तमंचा दिखाती थी.

उज्जैन की लेडी डॉन

मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में सनसनी बनी ‘लेडी डॉन’ आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई. कई दिनों से यह लड़की हथियारों के साथ फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर डालते हुए रौब गांठने की कोशिश कर रही थी. यह लड़की को खुद को भविष्य का लेडी डॉन बताती था, लेकिन लेडी डॉन बनने से पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस लड़की के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी लड़की का मोबाइल फोन भी जब्त किया है.

उज्जैन में पंवासा इंस्पेक्टर गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि इस लड़की के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी. हाल ही में सूचना मिली कि पंवासा मल्टी के समीप एक युवती चाकू लहराकर लोगों को धमका रही है. इस सूचना पर एएसआई सावित्री कटारा व आरक्षक दीपशिखा मौके पर पहुंची और लेडी डॉन बनने की राह पर चल रही लड़की सोनिया उर्फ नेपू (19) निवासी आनंद नगर नानाखेड़ा को गिरफ्तार किया है. यह लड़की फिलहाल मुकाम पंवासा मल्टी में रह रही थी. पुलिस ने उसके पास से चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.

Ujjain

तमंचे के साथ प्रदर्शन करती लड़की

हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर डालती थी वीडियो

पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की सोशल मीडिया पर धौंस जमाने और रौब गांठने के लिए हर दूसरे दिन एक वीडियो रिलीज करती थी. किसी वीडियो में यह चाकू का प्रदर्शन करती तो किसी में पिस्टल या तमंचा दिखाती थी. पुलिस ने उसके इंस्टाग्राम एकाउंट को खंगालते हुए उसे सीज कराने की कवायद शुरू कर दी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी लड़की ने बताया कि वह नशे की आदी है.

दुर्लभ कश्यप को मानती है रोल मॉडल

पुलिस की पूछताछ में सोनिया ने बताया कि गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को वह रोल मॉडल मानती है. दुर्लभ की तरह माथे पर टीका और गले में गमछा पहनकर उसने कई फोटो भी डाले हैं. सोनिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. पुलिस ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो दंग रह गई. उसने पिस्टल के साथ, सिगरेट पीते हुए कुछ फोटोज डाल रखे थे. साथ ही, कुछ फोटो में कैप्शन लिखा है- 307 = 302. इसके अलावा, अन्य फोटोज में सोनिया हुक्का पीते, डांस करते, शराब पीते, सिगरेट के छल्ले उड़ाते हुए नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें

कई बदमाशों से है संपर्क

थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि सोनिया डांस पार्टी कार्यक्रम भी आयोजित करती रहती है. इसी दौरान उसका कई बदमाशों के साथ संपर्क हो गया. पुलिस की पूछताछ में सोनिया ने बताया कि जिस पिस्टल के साथ उसने फोटो सेशन करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, वह पिस्टल नकली है. पुलिस नकली पिस्टल को भी बरामद करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि सोनिया की गैंग में जो लोग सक्रिय हैं, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है.