Home Bhopal इंदौर में बारिश ने तोड़ा 61 साल का रिकॉर्ड, स्वच्छता के अवार्ड...

इंदौर में बारिश ने तोड़ा 61 साल का रिकॉर्ड, स्वच्छता के अवार्ड पर लगा पलीता; जीवन अस्त व्यस्त | Rain breaks record of 61 years in Indore people face huge problems

2
0
इंदौर:बारिश ने तोड़ा 61 साल का रिकॉर्ड,स्वच्छता के अवार्ड पर लगा पलीता

बारिश के पानी में डूबे वाहनImage Credit source: TV9 Network

मध्य प्रदेश के इंदौर में जमकर बारिश हुई. देखते ही देखते शनिवार सुबह तक इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति हो गई. इसके कारण शहर के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंदौर में तकरीबन 61 साल बाद इस तरह की भीषण बारिश देखने को मिली. शहर में शुक्रवार शाम से जिस तरह से बारिश की शुरुआत हुई. इसका असर शनिवार सुबह देखने को मिला.

इंदौर की विभिन्न कॉलोनी जिसमें मुख्य रूप से चंदन नगर, सदर बाजार और कबूतर खाना व अन्य क्षेत्र आते हैं. पूरी तरीके से जलमग्न हो गए. वहीं, इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र की बात करें तो इस यहां के कई घरों में पूरी तरीके से पानी घुस गया. इसके कारण घर में रखा पूरा सामान खराब हो गया. स्थानीय लोग किसी तरह घर में घुसे पानी को निकालने के प्रयास में रहे.

लोगों के ग्राउंड फ्लोर पर घुसा पानी

शहर में भीषण बारिश के कारण लोग अपने घरों पर ताला लगा कर दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं. इसी तरह की स्थिति इंदौर के बड़ा गणपति क्षेत्र स्थित जनता कॉलोनी में भी देखने को मिली. जहां कई लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. यहां के लोग अपनी बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर खाली कर फर्स्ट फ्लोर पर जाने को मजबूर हो गए हैं. सड़कों पर एक मिनी बस पूरी तरीके से डूब गई. उसमें कुछ लोग भी मौजूद थे. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को बस स बाहर निकला.

नगर निगम की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल

क्षेत्र के रहने वाले रफीक मंसूरी ने बताया कि पिछले काफी दिनों से नगर निगम नाला टेपिंग सहित तमाम तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. उसके बाद भी जिस तरह से एक ही बारिश में उनके घरों में पानी घुस गया. निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

जारी की गईं गाइडलाइन

भीषण जल भराव की स्थिति और भारी बारिश की चेतावनी के बीच इंदौर कलेक्टर टी. इलैया राजा ने स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है. कई तरह के आदेश भी जारी किए गए हैं. इसमें कहा गया कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में नदी पार करते समय यदि पुल पर ज्यादा पानी है तो उसे समय नदी पार नहीं करना है.

स्वच्छता के अवार्ड पर लगा पलीता

बता दें कि इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन है, लेकिन जिस तरह से एक ही बारिश में विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना यहां के लोगों को करना पड़ रहा है. उस नंबर वन के अवार्ड पर पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है. जिस तरह से इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है. उसको दुरुस्त करने के लिए इंदौर के कलेक्टर सहित महापौर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कभी बारिश, कभी गर्मीदिल्ली-NCR में पल-पल बदल रहा मौसम,अगले 24 घंटों में भीगेंगे MP-हरियाणा; महाराष्ट्र में भी अलर्ट