Home Bhopal इंदौर एयरपोर्ट पर अचानक बाहर निकला मानव कंकाल,अब रहस्य में उलझी पुलिस...

इंदौर एयरपोर्ट पर अचानक बाहर निकला मानव कंकाल,अब रहस्य में उलझी पुलिस | madhya pradesh Skeleton found at indore international airport premises

8
0
इंदौर एयरपोर्ट पर अचानक बाहर निकला मानव कंकाल,अब रहस्य में उलझी पुलिस

पहली नजर में नर कंकाल के साल भर पुराना होने का अनुमान है. कंकाल के पास इसकी पहचान का कोई भी सुराग नहीं मिला है.थाना प्रभारी ने बताया कि नर कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

इंदौर के उच्च सुरक्षा इंतजामों वाले हवाई अड्डा परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. (सांकेतिक फोटो)

Image Credit source: PTI

मध्य प्रदेश के इंदौर के उच्च सुरक्षा इंतजामों वाले हवाई अड्डा परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है.देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में एक नर कंकाल मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.एयरोड्रम थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि हवाई अड्डे की चहारदीवारी के पास बिजली से जुड़े काम के दौरान एक कर्मचारी ने बरसात के पानी की निकासी के लिए बनाए गए गड्ढे में सोमवार रात नर कंकाल देखा. इसके बाद हवाई अड्डे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

उन्होंने बताया कि पहली नजर में नर कंकाल के साल भर पुराना होने का अनुमान है. कंकाल के पास इसकी पहचान का कोई भी सुराग नहीं मिला है.थाना प्रभारी ने बताया कि नर कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.शुक्ला ने बताया कि हवाई अड्डा परिसर में जिस जगह नर कंकाल मिला है, वहां काफी झाड़-झंखाड़ हैंऔर इससे सटे इलाके में सियारों की आवा-जाही भी बनी रहती है.उन्होंने बताया कि नर कंकाल मिलने के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

आज की बड़ी खबरें

एयरपोर्ट परिसर में नर कंकाल मिलने से हड़कंप

एयरपोर्ट परिसर में नर कंकाल मिलने की खबर तुरंत पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को जब्त किया और इसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर ये कंकाल है किसका और भारी सुरक्षा वाले एयरपोर्ट परिसर में कैसे आया.एयरपोर्ट परिसर में कंकाल मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.ये नर कंकाल बाउंड्री पर बिजली तार फेसिंग के दौरान मिला.

अब सवाल ये है कि ये कंकाल है किसका और गड्ढे तक कैसे पहुंचा. पुलिस की जांच के बाद ही ये बात साफ हो सकेगी.एयरपोर्ट परिसर से नर कंकाल सोमवार रात को बरामद किया गया था. अब इसको जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरिटी भेजा गया है. पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है साथ ही एयरपोर्ट कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.पहली नजर में यह कंकाल 1 साल पुराना लग रहा है, बाकी जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. पुख्ता सुरक्षा वाले परिसर में नर कंकाल मिलना पुलिस के लिए बड़ा रहस्य बन गया है.

ये भी पढ़ें

इनपुट-भाषा के साथ