08 Feb 2023 10:04 AM (IST)
मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आबकारी मामले के बाद CBI ने अब मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ Feed Back Unit के मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए LG से अनुमति मांगी है.
08 Feb 2023 09:29 AM (IST)
हम चीन से संघर्ष नहीं चाहतेः राष्ट्रपति बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में कहा कि अगर चीन उसकी संप्रभुता को खतरे में डालता है तो अमेरिका अपनी रक्षा के लिए कार्रवाई करेगा. उन्होंने आगे कहा, “मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को स्पष्ट कर चुका हूं कि हम कंपटीशन चाहते हैं, संघर्ष नहीं.”
08 Feb 2023 09:16 AM (IST)
राहुल गांधी के खिलाफ प्रिविलेज नोटिस
बीजेपी सासंद निशिका्ंत दूबे ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रिविलेज का नोटिस दे दिया है. राहुल ने कल अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था
08 Feb 2023 08:43 AM (IST)
जोशीमठ आपदाः DM ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
उत्तराखंड में चमोली की जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए पूर्वनिर्मित भवनों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.
08 Feb 2023 08:16 AM (IST)
फिलिस्तीन में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके
फिलिस्तीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 4.0 बताई जा रही है. इतनी तीव्रता का भूकंप जानलेवा नहीं होता लेकिन सीरिया, तुर्की, लेबनान सहित कई हिस्सों में बीते दो दिनों से कई बार भूकंप के झटके महसूस होना चिंतनीय है.
08 Feb 2023 08:08 AM (IST)
दिल्ली MCD महापौर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
एमसीडी महापौर चुनाव जल्द कराने के आग्रह वाली आप की याचिका पर आज सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट दिल्ली नगर निगम (MCD) के महापौर का चुनाव कराने के अनुरोध वाली आम आदमी पार्टी (आप) की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने के लिए राजी हो गया. याचिका आप की महापौर उम्मीदवार शैली ओबेराय और अन्य लोगों की तरफ से फाइल की गई है.