Home National आज की ताजा खबर Live: कंझावाला केस पुलिस को मिली PM रिपोर्ट,...

आज की ताजा खबर Live: कंझावाला केस पुलिस को मिली PM रिपोर्ट, अंजली ने पी थी शराब | aaj ki taaja khabar live updates latest news hindi samachar daily breaking 03 february 2023

6
0

  • 03 Feb 2023 11:36 AM (IST)

    कंझावाला केसः अंजली ने पी थी शराब- PM रिपोर्ट

    दिल्ली के चर्चित कंझवाला सड़क हादसे को लेकर अंजली की विसरा रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिल गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस वक्त अंजली का एक्सीडेंट हुआ उस वक्त वह “हाइली ड्रंक” थी. पिछले साल 31 दिसंबर की रात सुल्तानपुरी की रहने वाली अंजली और उसकी दोस्त निधि की स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ था और इस सड़क हादसे के बाद अंजली की दर्दनाक मौत हो गई थी.
    अंजली की मौत के बाद उसकी निधि ने बताया था कि 31 दिसंबर की रात अंजली ने काफी ज्यादा शराब पी थी. पुलिस ने अंजली के पोस्टमॉर्टम के दौरान उसका विसरा जांच के लिए भेजा था और पिछले हफ्ते अंजली की विसरा रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिली है.

  • 03 Feb 2023 11:35 AM (IST)

    असमः बाल विवाह से जुड़े मामलों में 1800 लोग गिरफ्तारः CM

    असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में कहा कि असम पुलिस ने राज्य भर में बाल विवाह से संबंधित मामलों में अब तक 1,800 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

  • 03 Feb 2023 11:31 AM (IST)

    पहले इस्लाम के बारे में पढ़ें रामदेवः मौलाना बरेलवी

    उतर प्रदेश के बरेली के प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा रामदेव पहले इस्लाम और सिरत का अध्ययन करें, उसके बाद इस्लाम पर अंगुली उठाएं. जिन लोगों ने इस्लाम नहीं पढ़ा है उनको इस्लाम और मजहब के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है. बगैर पढ़े किसी के बारे में बोलना गलत रास्ते पर जाने जैसा है.

  • 03 Feb 2023 11:21 AM (IST)

    कोटाः छठी मंजिल से गिरा छात्र, मौत

    राजस्थान के कोटा के एक हॉस्टल की छठी मंजिल से एक छात्र गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. वह दोस्तों के साथ बैठा हुआ था और उठकर जाते समय अचानक नीचे गिर गया. यह छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, और इसने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. घटना जवाहर नगर एलेन समुन्नत बिल्डिंग के सामने हुई है. पुलिस छात्र के संतुलन बिगड़ने या जानबूझकर कूदने को लेकर जांच कर रही है.

  • 03 Feb 2023 11:09 AM (IST)

    सांसदों का जबरदस्त हंगामा, संसद की कार्यवाही स्थगित

    संसद में लगातार दूसरे दिन सांसदों की ओर से जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है. लोकसभा में सांसदों के हंगामे को लेकर स्पीकर ने नाराजगी भी व्यक्त की. हंगामा बंद नहीं किए जाने पर सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. जबकि राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

  • 03 Feb 2023 11:05 AM (IST)

    नोएडाः महिला डॉक्टर ने स्वास्थ्य कर्मी को पीटा, केस दर्ज

    नोएडा के सेक्टर-30 स्थित बाल चिकित्सालय में तैनात महिला डॉक्टर के जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. सेक्टर-20 के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाल चिकित्सालय सेक्टर-30 में तैनात महिला डॉक्टर नेहा त्यागी 28 जनवरी को किसी मरीज का सीटी स्कैन कराने के लिए जिला अस्पताल गई थीं. सिटी स्कैन कराने के दौरान टेक्नीशियन विमल के साथ उनकी कहासुनी हो गई. महिला डॉक्टर ने टेक्नीशियन से कथित तौर पर हाथापाई की और उसे कई थप्पड़ जड़ दिए. (भाषा)

  • 03 Feb 2023 11:02 AM (IST)

    त्रिपुरा में जेपी नड्डा की 2 जनसभाएं

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा के दौरे पर हैं. नड्डा आज अमरपुर और कुमारघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • 03 Feb 2023 10:45 AM (IST)

    संसद में PM मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों संग बैठक

    संसद की रणनीति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक चल रही है. संसद भवन में यह बैठक हो रही है. पीएम मोदी के अलावा बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह समेच अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद हैं. संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं क्योंकि विपक्ष ने अडानी मामले पर दोनों सदनों मे कार्य स्थगित कर चर्चा का नोटिस दिया है.

    दूसरी ओर, सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए संसद में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक चल रही है.

  • 03 Feb 2023 10:36 AM (IST)

    दिल्लीः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज की टीम की रोहिणी सेक्टर 28-29 के पास आज सुबह दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से 2-2 राउंड फायरिंग जरूर हुई, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी. पुलिस ने मोर्चाबंदी करके दो बदमाश संदीप और जतिन को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें संदीप हरियाणा के झज्जर का और जतिन दिल्ली के बाबा हरिदास नगर का रहने वाला है. दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है.

  • 03 Feb 2023 10:33 AM (IST)

    कराची की कादियानी मस्जिद पर हमला

    पाकिस्तान के कराची की कादियानी मस्जिद पर हमला हुआ है. तहरीक-ए-लब्बैक ने मस्जिद में तोड़फोड़ की है.

  • 03 Feb 2023 10:19 AM (IST)

    BSF ने पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गुरुवार देर रात मार गिराया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रियर कक्कर सीमा चौकी के पास देर रात करीब ढाई बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन शुक्रवार सुबह सीमा पर बाड़ और जीरो लाइन के बीच मिला. इसमें से संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ का एक पैकेट भी बरामद हुआ है. (भाषा)

  • 03 Feb 2023 10:17 AM (IST)

    बीजेपी सांसदों के साथ वित्त मंत्री की बैठक

    बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बीजेपी सांसदों के साथ बैठक जारी है. संसद भवन के लाइब्रेरी बिल्डिंग में यह बैठक हो रही है. बजट के किन फायदों को जनता बीच कैसे ले जाना है, इसको लेकर ब्रीफ किया जा रहा है.

  • 03 Feb 2023 10:04 AM (IST)

    अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 20% गिरे

    अडानी ग्रुप की कई कंपनियों पर बाजार खुलते ही लोअर सर्किट लगा दिया गया. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 20 परसेंट तक गिर गए. अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयर गिरने पर लोअर सर्किट लगाया गया.

  • 03 Feb 2023 10:03 AM (IST)

    संसद में आज दो प्राइवेट मेंबर बिल लिस्टेड

    संसद में आज दो विवादित प्राइवेट मेंबर बिल लिस्टेड हैं. पहला, बीजेपी राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने places of worship act 1991 को खत्म करने संबंधी बिल इंट्रोड्यूस करने का नोटिस दिया है. जबकि दूसरा, राजस्थान से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने संबंधी प्राइवेट मेंबर बिल इंट्रोड्यूस करने का नोटिस दिया है.

  • 03 Feb 2023 09:41 AM (IST)

    मुंबई में आतंकी हमले की धमकी

    मुंबई में आतंकी हमले की धमकी मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को धमकी भरा मेल मिल है, जिसमें कहा गया कि मुंबई में आतंकी हमला होने वाला है. यह मेल कल गुरुवार को मिला. मेल करने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है.

  • 03 Feb 2023 09:33 AM (IST)

    विश्वनाथ के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

    फिल्म निर्देशक कलातपस्वी के. विश्वनाथ के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “विश्वनाथ गरु के निधन से दुखी हूं. वह एक रचनात्मक और बहुमुखी निर्देशक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले, सिनेमा जगत के एक दिग्गज थे.”

  • 03 Feb 2023 09:25 AM (IST)

    UP में व्यापारी की हत्या, पत्नी समेत 4 गिरफ्तार

    यूपी के फतेहपुर जिले में बीती 29 जनवरी की देर रात बिंदकी कस्बे में एक व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बिंदकी कस्बा निवासी धागा कारोबारी अमित कुमार गुप्ता 26 जनवरी को मुंबई से अपने घर आया था. 29 जनवरी को उसकी पत्नी पूनम भी बच्चों के साथ मुंबई से बिंदकी पहुंची थी. उसी रात गुप्ता की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया.

    इस दौरान पुलिस को जिस कमरे में व्यापारी का शव मिला, वह कमरा अंदर से बंद था. उसी कमरे में पत्नी और बच्चे मौजूद थे. इस पर पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. एसपी राजेश ने बताया कि पूनम के अपने बहनोई रामखेलावन और प्रेमी अविनाश यादव उर्फ उमेंद्र से कथित तौर पर अवैध संबंध थे. गुप्ता को इसकी जानकारी हो गई थी. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था. उन्होंने बताया कि इसी के चलते पूनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और इसके लिए सात लाख रुपये की सुपारी दी. (भाषा)

  • 03 Feb 2023 09:03 AM (IST)

    J&K और उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश का अलर्ट

    स्काईमेट के मुातबिक, आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभवना जताई गई है. उत्तराखंड के एक-दो स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में चार जिलों को लेकर हिमस्खलन का भी अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की संभावना है.

  • 03 Feb 2023 08:48 AM (IST)

    AAP सांसद संजय सिंह का नोटिस

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में स्पेशल मेंशन का नोटिस दिया. संजय सिंह ने अडानी समूह पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों के कारण LIC को हो रही आर्थिक क्षति के संबंध में भी नोटिस दिया.

  • 03 Feb 2023 08:34 AM (IST)

    खरगे ने 10 बजे बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

    राज्यसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अपने संसद कार्यालय में सुबह 10 बजे विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.

  • 03 Feb 2023 08:22 AM (IST)

    हरियाणाः शहीद की विधवा को नौकरी देने की मिली मंजूरी

    हरियाणा मंत्रिमंडल ने कल गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 2019 में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एक जवान की विधवा को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “मंत्रिमंडल ने पुलवामा के शहीद कौशल कुमार रावत की पत्नी ममता रावत को आयु में छूट देकर ग्रुप-डी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के प्रस्ताव को एक असाधारण मामले के रूप में मंजूरी दी.” (भाषा)

  • 03 Feb 2023 08:14 AM (IST)

    प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विश्वनाथ का निधन

    वयोवृद्ध फिल्म निर्देशक कलातापस्वी के विश्वनाथ का कल रात 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में आयु संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों को भी निर्देशित किया था. उन्होंने कामचोर, ईश्वर और सरगम जैसी फिल्में बनाई थी.

  • 03 Feb 2023 08:09 AM (IST)

    मुंबई पहुंची नई वंदे भारत ट्रेन

    मुंबई से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में से एक कल गुरुवार रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंची. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह शुरू करने वाले हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से सुबह पुणे पहुंची, शाम को मुंबई के लिए रवाना हुई और रात करीब साढ़े आठ बजे सीएसएमटी पहुंची. तीव्र गति वाली ट्रेन 10 फरवरी को अपनी पहली दौड़ से पहले अपने पार्किंग ब्रेक का परीक्षण करने के लिए मुंबई के बाहरी इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में परीक्षण से गुजरेगी. (भाषा)

  • 03 Feb 2023 07:59 AM (IST)

    अमूल ने फिर बढ़ाए दाम

    बजट पेश होने के 2 दिन बाद ही अमूल ने दूध के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं. फूल क्रीम दूध का दाम 3 रुपये बढ़कर 66 रुपये हो गया है. पहले यह 63 रुपये का मिलता था. भैंस के दूध में 5 रुपये का इजाफा किया गया है. अब यह 65 की जगह 70 रुपये में मिलेंगे. इसके अलावा दही व अन्य उत्पादों में भी इजाफा किया गया है.

  • 03 Feb 2023 07:56 AM (IST)

    पाकिस्तान में सड़क हादसे में 17 की मौत

    पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कल गुरुवार को एक ट्रक से एक बस की आमने-सामने की भिडंत हो जाने पर कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा पेशावर के दक्षिण-पश्चिम में करीब 40 किलोमीर दूर सिंधु राजमार्ग पर कोहट के समीप हुआ. पुलिस के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है तथा उसे एवं मृतकों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ. (भाषा)