Home National आज की ताजा खबर: महिला सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत,...

आज की ताजा खबर: महिला सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया ट्वीट | aaj ki taaja khabar live updates latest news hindi samachar daily breaking 22 September 2023

8
0

  • 22 Sep 2023 01:00 AM (IST)

    मुझे नहीं पता महिला आरक्षण कब मिलेगा: कपिल सिब्बल

    राज्यसभा में पारित महिला आरक्षण विधेयक पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि इसे सर्वसम्मति से पारित किया जाना था. हम सभी महिला आरक्षण चाहते हैं. सवाल यह है कि हम इसे अभी चाहते हैं, मुझे नहीं पता कि उन्हें यह कब मिलेगा?” वे कहते हैं 2029, लेकिन यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था. असली मुद्दा यह तथ्य है कि वे फिर से एक सपना बेचने की कोशिश कर रहे हैं. वे आसानी से 2014 में विधेयक पेश कर सकते थे.

  • 22 Sep 2023 12:28 AM (IST)

    महिला आरक्षण बिल पास होने पर PM मोदी का ट्वीट, दी बधाई

    हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण. 140 करोड़ भारतीयों को बहुत-बहुत बधाई. नारी शक्ति वंदन अधिनियम से संबंधित विधेयक के लिए वोट करने के लिए सभी राज्यसभा सांसदों का हार्दिक आभार. इसे सर्वसम्मति से पारित होते देखना बहुत उत्साहजनक है. इस विधेयक के पारित होने से महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा और उनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत भी होगी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया.

  • 22 Sep 2023 12:05 AM (IST)

    ‘मोदी है तो मुमकिन है’: महिला आरक्षण बिल पर बोलीं स्मृति ईरानी

    राज्यसभा में पास हुए महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि हम हमेशा कहते थे ‘मोदी है तो मुमकिन है’, आज उन्होंने ये फिर साबित कर दिया.

  • 22 Sep 2023 12:02 AM (IST)

    महिला सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनाया जश्न

    महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) राज्यसभा में पारित होने के बाद महिला सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जश्न मनाया.

  • 22 Sep 2023 12:01 AM (IST)

    नेतृत्व में एक बहुत जरूरी बदलाव लाएगा महिला आरक्षण: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी

    पीएम मोदी के नेतृत्व में, महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया है. महिला आरक्षण आधुनिक नेतृत्व में एक बहुत जरूरी बदलाव लाएगा. महिलाओं का महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व सरकार को संबंधित मुद्दों और चुनौतियों का सक्रिय रूप से समाधान करने में मदद करेगा. नारी शक्ति और उन्हें सशक्त बनाएं जैसा पहले कभी नहीं था. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया.

  • 22 Sep 2023 12:00 AM (IST)

    महिला आरक्षण बिल की सराहना की जानी चाहिए: शबाना आजमी

    मुंबई: राज्यसभा में पास हुए महिला आरक्षण बिल पर एक्ट्रेस शबाना आजमी का कहना है कि “महिलाएं कई सालों से इसकी मांग कर रही थीं. यह खुशी की बात है और इसकी सराहना की जानी चाहिए…”