13 Sep 2023 01:55 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में चल रही मुठभेड़, राजौरी में मारे गए 2 आतंकी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया है. वहीं अनंतनाग में भी मुठभेड़ चल रही है. सेना और पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं.
13 Sep 2023 01:36 PM (IST)
आज BJP की अहम बैठक, मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों पर होगा फैसला
आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है, इसमें केवल मध्य प्रदेश के टिकटों को लेकर निर्णय होगा. छत्तीसगढ़ के टिकटों को लेकर होने वाली बैठक स्थगित हो गई है. अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ और राजस्थान की बैठक फिर से होगी.
13 Sep 2023 01:05 PM (IST)
MP: दतिया में 2 पक्षों में फायरिंग, 5 की मौत
मध्य प्रदेश के दतिया में आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में गोलीबारी हुई है. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. ये रेड़ा ग्राम की घटना है. पाल और दांगी समाज के लोगों के बीच गोलीबारी हुई.
13 Sep 2023 12:51 PM (IST)
जलजीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ED की रेड, 8 KG सोना बरामद
जलजीवन मिशन में घोटाले को लेकर राजस्थान में ईडी ने छापेमारी की है. मिशन से जुड़े अधिकारियों के ठिकानों पर रेड मारी गई है. रेड में एक अधिकारी ओपी विश्वकर्मा के ठिकानों से करीब 8 किलो ग्राम सोना बरामद हुआ है. इससे पहले 6 सितंबर को हुई रेड में भी करीब 2 करोड़ 32 लाख रुपए कैश और 1 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था.
13 Sep 2023 12:16 PM (IST)
जल्द दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ डिनर करेंगे पीएम मोदी
जी-20 के दौरान बेहतरीन ड्यूटी देने के बाद दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ पीएम मोदी डिनर करेंगे. दिल्ली पुलिस के तकरीबन 450 स्टाफ के साथ इस हफ्ते पीएम मोदी डिनर कर सकते हैं.
13 Sep 2023 12:09 PM (IST)
सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका SC से खारिज
सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि आपके खिलाफ तो बहुत मामले हैं. आप ट्रायल कोर्ट क्यों नहीं जाते. आपके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले हैं. अभी जमानत नहीं दी जा सकती.
13 Sep 2023 11:43 AM (IST)
शिक्षक भर्ती घोटाला: कोलकाता में ED के सामने पेश हुए अभिषेक बनर्जी
शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में टीएमसी सांसद और जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी कोलकाता में ईडी के सामने पेश हुए हैं.
13 Sep 2023 11:39 AM (IST)
वियतनाम: एक अपार्टमेंट में लगी आग, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
वियतनाम की राजधानी हनोई के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी है. इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है.
13 Sep 2023 10:54 AM (IST)
G-20 का सफल आयोजन, आज BJP मुख्यालय में होगी पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बीजेपी ऑफिस में स्वागत होगा. जी-20 के सफल आयोजन के बाद पीएम मोदी पहली बार बीजेपी ऑफिस आ रहे हैं. दिल्ली एनसीआर से हजारों कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय पहुचेंगे. प्रधानमंत्री शाम 6:30 बजे मुख्यालय पहुंचेंगे. आज बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है.
13 Sep 2023 10:30 AM (IST)
रूस: पुतिन से मिले किम जोंग उन, हथियारों को लेकर हो सकती है डील
रूस के वोस्तोशिनी में व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन की मुलाकात हुई है. माना जा रहा है कि रूस और नॉर्थ कोरिया के बीच हथियारों को लेकर बड़ी डील हो सकती है.
13 Sep 2023 10:01 AM (IST)
भरतपुर सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
राजस्थान के भरतपुर में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की मदद की घोषणा की है.
राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2023
13 Sep 2023 09:04 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में मुठभेड़ जारी, मारा गया एक आतंकी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नारल्लाह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. कल मुठभेड़ में सेना के एक जवान की जान चली गई थी और एक पुलिस SPO सहित 3 अन्य घायल हो गए थे.
13 Sep 2023 08:37 AM (IST)
सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर में छापेमारी चल रही है.
13 Sep 2023 08:21 AM (IST)
आज BJP की चुनाव समिति की बैठक, MP-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर
आज शाम 5.30 बजे बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मुहर लगेगी. मध्य प्रदेश की 40 से 45 और छत्तीसगढ़ की 21 से 25 नामों पर मुहर लग सकती है.
13 Sep 2023 07:40 AM (IST)
भरतपुर: नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, बस में मारी टक्कर, 11 की मौत
भरतपुर में नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. खड़ी हुए बस में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. लगभग 11 लोगों के मरने की जानकारी मिल रही है. बस गुजरात से मथुरा जा रही थी.
13 Sep 2023 07:16 AM (IST)
जम्मू के कई इलाकों में भारी बारिश
पिछले 6 घंटे से जम्मू राजौरी नेशनल हाईवे प्रभावित बीती रात लगातार जम्मू के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड हुआ है जिसके चलते जम्मू राजौरी नेशनल हाईवे प्रभावित हुआ है. जम्मू राजौरी नेशनल हाईवे चौकी चौराहा के पास भूस्खलन के चलते पिछले 6 घंटे से नेशनल हाईवे प्रभावित है. वहीं प्रशासन की तरफ से जेसीबी मशीन लगाई गई है ताकि जल्द से जल्द हाईवे से मलबे को हटाया जाए. आपको बता दें कि जम्मू से नगर नेशनल हाईवे पर हुई लैंडस्लाइड के कारण चार लोगों की मौत हो गई.
13 Sep 2023 06:48 AM (IST)
लॉरेंस बिश्नोई के दो प्रमुख गुर्गे गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद
पंजाब पुलिस के राज्य विशेष ऑपरेशन सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा समर्थित एक जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ किया, और उनके कब्जे से दो 32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद करने के बाद इसके दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरलोचन सिंह उर्फ राहुल चीमा और हरीश उर्फ हैरी उर्फ बाबा के रूप में हुई है.
Punjab Polices State Special Operation Cell yesterday busted an extortion racket backed by gangster Lawrence Bishnoi, with the arrest of its two key operatives after recovering two .32 bore pistols along with two live cartridges from their possession. Those arrested have been pic.twitter.com/RbH4e5b9p2
— ANI (@ANI) September 13, 2023
13 Sep 2023 05:53 AM (IST)
शहीद के परिवार को गुजरात सीएम ने सौंपा 1 करोड़ रुपए का राहत चेक
अहमदाबाद: गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान जान गंवाने वाले सिग्मन महिपाल सिंह वाला के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें 1 करोड़ रुपये का राहत चेक सौंपा.
#WATCH | Ahmedabad: Gujarat CM Bhupendra Patel met the family members of Sigmn Mahipalsinh Vala, who lost his life during an encounter with terrorists in Jammu & Kashmir last month and handed over relief cheque of Rs 1 crore. (12.09) pic.twitter.com/XsNqsxsbnX
— ANI (@ANI) September 12, 2023
13 Sep 2023 03:42 AM (IST)
पुतिन ने की पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ
मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए सही काम कर रहे हैं, पुतिन ने पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ की.
“Doing right thing in promoting Make in India programme:” Putin praises PM Modi’s policies
Read @ANI Story | https://t.co/geYht8uO1E#Putin #PMModi #MakeInIndia #Vladivostok #Russia pic.twitter.com/xNzrueBIBd
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2023
13 Sep 2023 03:17 AM (IST)
ओडिशा के छह जिलों में रेड अलर्ट
आईएमडी भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमा शंकर दास ने कहा कि जो चक्रवाती परिसंचरण बना था, वह अब पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से सटे उत्तर-पश्चिम में है. हम उसी क्षेत्र में कम दबाव बनने की उम्मीद कर रहे हैं और इसके प्रभाव में, हम हम अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं, जिसका अर्थ है कि वर्षा की मात्रा 20 सेमी से अधिक होगी. इसके अलावा, कुछ स्थानों पर हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि वर्षा की मात्रा 7-20 सेमी के आसपास होगी. विशेष रूप से छह जिले रेड अलर्ट के तहत हैं, अर्थात् मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर , कालाहांडी, बोलांगीर, कंधमाल. चूंकि हम तीव्र वर्षा गतिविधि की उम्मीद कर रहे हैं, इसलिए इन संवेदनशील पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है. इसके अलावा, अचानक बाढ़ की भी संभावना है क्योंकि तीव्रता बहुत अधिक होगी.
#WATCH | Odisha: Senior Scientist of IMD Bhubaneswar Uma Shankar Das says, “The cyclonic circulation that was formed is now over the northwest adjoining West-Central Bay of Bengal. We are expecting a low pressure to form over the same region and under its influence, we are pic.twitter.com/ffj7g2blmE
— ANI (@ANI) September 12, 2023
13 Sep 2023 01:28 AM (IST)
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ महाराष्ट्र में FIR दर्ज
डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ उनकी ‘सनातन धर्म’ टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. मीरा रोड पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है.
Maharashtra | An FIR has been registered against DMK leader and Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin over his ‘Sanatan Dharma’ remark. Police have registered a case under sections 153 A and 295 A of IPC: Mira Road Police
— ANI (@ANI) September 12, 2023
13 Sep 2023 01:23 AM (IST)
केंद्रीय चुनाव समिति ही अंतिम फैसला लेगी: रणदीप सुरजेवाला
दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज हमने औपचारिक रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू की और कई तरह की चर्चाएं हुईं. यह एक सतत प्रक्रिया है. यह खत्म नहीं होगी. एक तरफ वो लोग हैं जो झूठ बोलते हैं और पिछले 18 साल से मध्य प्रदेश की जनता को लूट रहे हैं और दूसरी तरफ हमारी पार्टी और पार्टी नेता कमल नाथ के ‘वचन’ हैं. स्क्रीनिंग कमेटी के बाद यह मामला केंद्रीय चुनाव समिति के पास जाएगा और केंद्रीय चुनाव समिति ही अंतिम फैसला लेगी.
#WATCH | Delhi: After the meeting of the Congress Screening Committee for Madhya Pradesh Assembly elections, Congress MP Randeep Surjewala says, “Today we formally started the democratic process and many types of discussions took place…This is a continuous process. This will pic.twitter.com/LcjIdcv4SW
— ANI (@ANI) September 12, 2023
13 Sep 2023 12:07 AM (IST)
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 100 सीटों पर चर्चा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता कमल नाथ का कहना है, हमने 100 सीटों पर चर्चा की. हम फिर से इस पर चर्चा करेंगे. अभी कोई नाम तय नहीं हुआ है.
#WATCH | Delhi: After the meeting of the Congress Screening Committee for Madhya Pradesh Assembly elections, Congress leader Kamal Nath says, “We held discussions on 100 seats. We will discuss it again tomorrow. No name has been finalised yet…” pic.twitter.com/pTAyFmZqBO
— ANI (@ANI) September 12, 2023
13 Sep 2023 12:06 AM (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि, “सीटों पर चर्चा हुई. कल भी बैठक होगी. अभी कोई सीट फाइनल नहीं हुई है.”
#WATCH | Delhi: After the meeting of the Congress Screening Committee for Madhya Pradesh Assembly elections, Congress leader Bhanwar Jitendra Singh says, “Discussion was held on seats. There will be a meeting tomorrow also. No seat has been finalised yet…” pic.twitter.com/BQZcTyoNXl
— ANI (@ANI) September 12, 2023
13 Sep 2023 12:04 AM (IST)
कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत का जश्न
कोलंबो में भारतीय क्रिकेट प्रशंसक एशिया कप के सुपर 4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं. एक प्रशंसक का कहना है, ”यह एक अच्छा मैच था और भारत ट्रॉफी जीतेगा.”
#WATCH | | Indian cricket fans in Colombo celebrate the victory of India against Sri Lanka in the Super 4 match of the Asia Cup
“It was a good match and India will win the trophy,” says a fan pic.twitter.com/m13JuxkC2N
— ANI (@ANI) September 12, 2023