अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटना घटी है। दोनों पायलट लापता हैं। पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सुबह 9:15 बजे हेलीकॉप्टर ने ऑपरेशनल उड़ान भरी थी जिसके बाद इसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) से टूट गया और इसके कुछ ही देर बाद हादसे की जानकारी मिली।
गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने जानकारी दी कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर का संपर्क एटीसी से टूट गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के बोमडिला के पास मंडाला इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली। हेलीकॉप्टर पर पायलट और को-पायलट सवार थे। सर्च टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल सका है।
An Army Aviation Cheetah helicopter flying an operational sortie near Bomdila, Arunachal Pradesh was reported to have lost contact with the ATC at around 09:15am today. It is reported to have crashed near Mandala, West of Bomdila. Search parties have been launched: Lt Col… https://t.co/DZmOie1Yon
— ANI (@ANI) March 16, 2023
पुलिस ने भी बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर ने बीच रास्ते में संपर्क खो दिया था और उसके बाद उसे लोकेट नहीं किया जा सका। 12:30 बजे के करीब बंगजलेप के ग्रामीणों ने बताया कि वहाँ एक जहाज क्रैश हो गया है। सेना और एसएसबी और पुलिस की बचाव टीम घटनास्थल पर जा चुकी है। अभी तक कोई फोटो नहीं मिल पाई है क्योंकि एरिया में सिग्नल नहीं है।
Two pilots were on board. Search & rescue teams of Army, SSB and police have already left for the spot. As of now, no photos are available as the area has no signal. Weather today is extremely foggy and visibility is 5 meters: Arunachal Pradesh Police
— ANI (@ANI) March 16, 2023
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी तवांग इलाके में इंडियन आर्मी का चीता हेलीकॉप्ट दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी। हेलीकॉप्टर एक नियमित उड़ान भर रहा था। हादसे के बाद जख्मी दोनों पायलटों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने दम तोड़ दिया था।