हाइलाइट्स
- Youtube ने किया बड़ा बदलाव
- छोटे क्रिएटर्स को होगा फायदा
- डिसलाइक से जुड़ा है नया अपडेट
क्रोम ब्राउजर नहीं अपडेट किया है तो हों जाएं सावधान! स्मार्टफोन चलाना हो जाएगा मुश्किल
ऐस फैसला इस वजह से लिया गया है जिससे कंटेंट क्रिएटर्स के हरासमेंट को रोका जा सके। आमतौर पर अपने देखा होगा कि कई बार यूजर्स किसी वीडियो को हद से ज्यादा डिसलाइक कर देते हैं जिससे क्रिएटर्स पर गलत असर पड़ता है क्योंकि वीडियो देख रहा हर शख्स उस डिसलाइक काउंट को आसानी से देख सकता है।
अब कैसे होंगे वीडियो
आपको बता दें कि यूट्यूब में ज्यादा बदलाव नहीं देखने पड़ेंगे, क्योंकि डिसलाइक बटन जैसा का तैसा ही रहने वाला है। फर्क सिर्फ इतना सा होने वाला है कि अब यूजर्स किसी भी वीडियो के डिसलाइक काउंट को देख नहीं पाएंगे। हालांकि डिसलाइक करने का ऑप्शन पहले जैसा ही रहने वाला है। किसी भी वीडियो पर जो भी डिसलाइक हैं उन्हें सिर्फ वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति ही देख पाएगा और उसके अलावा कोई भी व्यक्ति इस डिसलाइक को नहीं देख पाएगा।
YouTube ने कहा कि वह छोटे क्रिएटर्स को डिसलाइक अटैक से बचाने के लिए ऐसा करेगा। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में एक टेस्ट रन किया था, जिसके बाद उसे डिसलाइक अटैकिंग बिहेवियर में कमी का पता चला। यूट्यूब ने कहा है कि, “हमने जो सीखा, उसके आधार पर, हम पूरे YouTube पर डिसलाइक की संख्या को प्राइवेट बना रहे हैं, लेकिन डिसलाइक बटन पहले जैसा ही रहेगा। यह बदलाव अब धीरे-धीरे शुरू हो जाएगा।”
Realme C25Y Review: 50MP कैमरा वाले इस बजट की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ से होंगे खुश
कंपनी के इस कदम से कुछ लोगों को दुख जरूर होगा लेकिन ये कदम लाखों की संख्या में क्रिएटर्स के लिए राहत की खबर की तरह है। अब ट्रोलर्स किसी भी वीडियो को लेकर ट्रोलिंग कैम्पेन नहीं चला पाएंगे।