Xiaomi TWS 3 Pro Earbuds Price in India
रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ब्रांड के इन बड्स की कीमत 10 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है, कहा जा रहा है कि बड्स के साथ कंपनी नए स्पीकर की भी घोषणा कर सकती है। याद करा दें कि इन ईयरबड्स को चीनी मार्केट में सितंबर माह में CNY 699 (लगभग 8,000 रुपये) में उतारा गया था। बड्स के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए थे, ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट।
Xiaomi TWS 3 Pro अडैप्टिव ANC यानी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर और इसमें एंबियंट मोड, वॉइस-एन्हांसिंग मोड और थ्री-स्टेज नॉइस रिडक्शन जैसे फीचर्स दिए घए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बड्स 40dB तक अधिकतम नॉइस को कम करने में सक्षम है। एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर डिसेबल होने पर भी ये बड्स 6 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं और चार्जिंग केस के साथ बैटरी 27 घंटे तक साथ निभाती है।