Home Gadgets xiaomi tws 3 pro earbuds price in india expected: Xiaomi TWS 3...

xiaomi tws 3 pro earbuds price in india expected: Xiaomi TWS 3 Pro: 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ भारत आ रहे नए ANC TWS Earbuds, ये होंगी खूबियां – xiaomi tws 3 pro earbuds launch in india soon sport active noise cancellation and offer upto 27hrs battery

20
0


Xiaomi TWS 3 Pro Earphones जल्द भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किए जा सकते हैं, हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन हाल ही में एक टिप्स्टर ने इस बात का संकेत दिया है कि Xiaomi ब्रांड के ये आगामी True Wireless Stereo (TWS Earbuds) को भारत में अगले महीने यानी दिसंबर 2021 या फिर जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

याद दिला दें कि इन Earbuds को इस साल सितंबर में चीनी मार्केट में उतारा गया था। Xiaomi TWS 3 Pro Launch in India से जुड़ी जानकारी टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने 91मोबाइल्स के साथ मिलकर शेयर की है।

Xiaomi TWS 3 Pro Earbuds Price in India
रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ब्रांड के इन बड्स की कीमत 10 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है, कहा जा रहा है कि बड्स के साथ कंपनी नए स्पीकर की भी घोषणा कर सकती है। याद करा दें कि इन ईयरबड्स को चीनी मार्केट में सितंबर माह में CNY 699 (लगभग 8,000 रुपये) में उतारा गया था। बड्स के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए थे, ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट।

Xiaomi TWS 3 Pro अडैप्टिव ANC यानी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर और इसमें एंबियंट मोड, वॉइस-एन्हांसिंग मोड और थ्री-स्टेज नॉइस रिडक्शन जैसे फीचर्स दिए घए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बड्स 40dB तक अधिकतम नॉइस को कम करने में सक्षम है। एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर डिसेबल होने पर भी ये बड्स 6 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं और चार्जिंग केस के साथ बैटरी 27 घंटे तक साथ निभाती है।