क्या आप कर पाएंगे Android 12 यूज? Xiaomi, Realme और Vivo के इन स्मार्टफोन्स में आएगा अपडेट
बता दें कि एक बार फिर Xiaomi लीडर बनकर उभर के सामने आया है। आईडीसी के लेटेस्ट आंकड़ों के आधार पर भारत में Q3 2021 में कंपोनेंट की कमी के कारण शिपमेंट में गिरावट देखी गई।
टॉप 3 में हैं ये कंपनियां
हालांकि, वो Xiaomi था जो इस अवधि में कुल 23.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लिस्ट में सबपर हावी रहा। Samsung 16.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर हासिल किया है, जबकि Vivo 16.4 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
Reliance JioBook Laptop: फीचर्स के खुलते राज देख खुशी से झूम उठेंगे, स्पेक्स देख आप भी होंगे इंप्रेस
लगातार बढ़ रही है 5G Smartphones की बिक्री
वहीं, Realme 15.7 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद Realme C11 (2021) और Realme 8 (दोनों 4G और 5G मॉडल) सबसे अधिक शिप किए जाने वाले डिवाइस हैं। ओप्पो 10.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर रहा, लेकिन इसकी रेनो 6 सीरीज ने इसे प्रीमियम स्मार्टफोन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
Xiaomi के लिए, Redmi 9A, Redmi 9 Power, Redmi 9 और Redmi Note10s पोको M3 और Poco C3 के साथ शीर्ष विक्रेता (Top Seller’s) थे। सैमसंग के गैलेक्सी A22 और गैलेक्सी A12 ने सैमसंग के लिए काफी अचछा काम किया। गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की मांग अधिक थी, लेकिन आपूर्ति की कमी ने सैमसंग के लिए कुल संख्या को प्रभावित किया है।
जब: Flipkart दे रहा पहली बार ऐसा मौका, फ्री में टेस्ट करें Samsung Foldable फोन्स, ऐसे उठाएं फायदा
IDC के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान भारत में बिकने वाले शीर्ष 5G स्मार्टफोन में iPhone 12, OnePlus Nord CE और Samsung Galaxy A22 शामिल हैं। बता दें कि आने वाले महीनों में भारत में और अधिक किफायती 5G स्मार्टफोन आने के साथ, भारत इस सेगमेंट में और अधिक विकास देख सकता है, जबकि भारत में 5G नेटवर्क अभी भी आने में थोड़ी दूरी है।