…तो क्या Android फोन के चार्जर से चार्ज हो जाएगा iPhone 14 Pro! बदलने वाला है बहुत कुछ
WhatsApp Message Reaction Feature
पिछले कुछ महीनों से कंपनी अपने व्हाट्सऐप मैसेज रिएक्शन फीचर पर काम कर रही है जैसे कि इस फीचर के नाम से संकेत मिलता है कि इस फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज पर अपना रिएक्शन दे पाएंगे जिस तरह से आप Instagram और Facebook पर दे पाते हैं।
आपके लिए है SBI की ये खास सुविधा, एक कॉल पर निपट जाएं ढेरों काम, आज ही उठाएं फायदा
व्हाट्सऐप डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने इस फीचर को बीटा वर्जन 2.21.24.8 में स्पॉट किया है। अब तक WhatsApp Message पर अपनी प्रतिक्रिया देने का कोई भी विकल्प मौजूद नहीं था, इसीलिए कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की और अब बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को रिलीज कर दिया गया है।
WhatsApp Message Reaction Feature: देखें फीचर से जुड़ी डीटेल (फोटो- WaBetaInfo)
लिमिटेड पीरियड डील: सिर्फ 599 रुपये में Wireless Bluetooth Earphone, जल्दी करें चूक ना जाए ये मौका
कहा जा रहा है कि WhatsApp Message Reaction Feature को आगे आने वाला WhatsApp Update के साथ दिया जा सकता है। ऐसे में हो सकता है कि आपको अभी ये फीचर दिखाई ना दे लेकिन बता दें कि ये फीचर व्हाट्सऐप सेटिंग्स मैन्यू में स्पॉट हुआ है।