Home Gadgets Vivo का ये दमदार स्मार्टफोन खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम

Vivo का ये दमदार स्मार्टफोन खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम

112
0


हाइलाइट्स

  • Vivo Y33s की कीमत में हुआ इजाफा
  • ग्राहकों को चुकानी पड़ेगी ज्यादा रकम
  • दमदार फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली। Vivo भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लाती रहती है। आज हम आपको Vivo Y33s के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत में कंपनी ने 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। Vivo का Y-सीरीज वाला यह स्मार्टफोन इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। ऑक्टा कोर MediaTek Helio प्रोसेसर वाला यह स्मार्टफोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच की डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nokia XR20 दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें ग्राहकों के लिए क्या कुछ है खास

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Vivo Y33s का 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है। वहीं पहले इस स्मार्टफोन को 17,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। बढ़ी हुई कीमत अब Vivo India की वेबसाइट पर नजर आ रही है। ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon ने भी फोन की नई कीमतों के साथ लिस्टेड किया है। बीते माह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने Oppo A54 और Oppo F19 स्मार्टफोन की कीमतों में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी।

Itel Vision 2S Review: बजट फ्रेंडली और Old School डिजाइन का कॉम्बिनेशन, जानें कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Vivo Y33s में 6.58 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो Vivo Y33s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो Vivo Y33s में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.26 mm, चौड़ाई 76.08 mm, मोटाई 8.00 mm और वजन 182.00 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Midday Dream और Mirror Black में उपलब्ध है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है।