हाइलाइट्स
- सफर के दौरान जरूरी होते हैं ये गैजेट्स
- रास्ते में नहीं होने देते हैं आपको परेशानी
- इनके साथ मजे में कट जाएगा सफर
धुआंधार डिस्काउंट: महज 599 रुपये में मिल रहा 2,099 वाला Smart LED बल्ब, वाई-फाई से हो जाता है कनेक्ट
पावर बैंक
सफर के दौरान कई बार ऐसा होता है जब आपको ट्रेन में पावर सॉकेट नहीं मिल पाता है, ट्रेन में पावर सॉकेट होते जरूर हैं लेकिन ज्यादा लोग अगर इनसे चार्जिंग कर रहे होते हैं तो आपको लंबा इन्तजार करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको दिक्कत ना हो इसके लिए हमेशा अपने साथ एक 10000 एमएएच का पावरबैंक साथ रखें। इससे आप कम से कम दो बार अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।
यूएसबी लाइट
ट्रेन में रात में ज्यादातर लाइट्स को ऑफ कर दिया जाता है, ऐसे में अगर आपको रौशनी की जरूरत हो तो इसके लिए आपको हमेशा अपने साथ एक यूएसबी लाइट कैरी करनी चाहिए जिसे आप पावर बैंक की मदद से आसानी से यूज कर सकते हैं और इसमें काफी रौशनी भी होती है।
ट्राइपॉड
ज्यादातर लोग सफर के दौरान अपने समर्टफोन पर फिल्में देखते हैं लेकिन ऐसा करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि स्मार्टफोन को ज्यादा देर तक हाथ में रखना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में एक पोर्टेबल ट्राइपॉड हमेशा अपने साथ में रखें। ये फिल्में देखने के दौरान काफी काम आता है।
वायरलेस इयरबड्स
सफर के दौरान हमेशा अपने साथ वायरलेस इयरबड रखें, इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है और ये आसानी से चार्ज भी हो जाते हैं और अच्छा-खासा रन टाइम देते हैं।