Home Gadgets State Bank of India: See Sbi Toll Free Number: आपके लिए है...

State Bank of India: See Sbi Toll Free Number: आपके लिए है SBI की ये खास सुविधा, एक कॉल पर निपट जाएं ढेरों काम, आज ही उठाएं फायदा – state bank of india toll free number aka sbi internet banking and mobile banking services

29
0


SBI Online Service: अक्सर लोग बैंक के कामों को पूरा करने को लेकर काफी ज्यादा इरिटेट हो जाते हैं। लेकिन इंटरनेट ने हमारे ये सारे काम काफी आसान बना दिए है, अब लोग घर बैठे Mobile Banking की सुविधा का इस्तेमाल कर बैंक से जुड़े तमाम काम घर बैठे चुटकियों में निपटा लेते हैं, जिसके लिए पहले आपको दौड़ा-भागी करनी पड़ती थी।

इंटरनेट क्रांति की वजह से Banking की दुनिया भी आपकी जेब में सिपट गई है, ऑनलाइन सिस्टम ने न सिर्फ ग्राहकों को फायदा पहुंचाया है, बल्कि बैंक के काम के बोझ को भी कम करने का काम किया है।

लिमिटेड पीरियड डील: सिर्फ 599 रुपये में Wireless Bluetooth Earphone, जल्दी करें चूक ना जाए ये मौका

ऐसे में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) यानी एसबीआई (SBI) भी अपने ग्राहकों के लिए काफी सारी सुविधाएं लेकर आया है। SBI ने भी ग्राहकों के लिए मोबाइल पर कई सर्विस शुरू कर दी है।

अब SBI के ग्राहक एक मोबाइल कॉल से ही बैंक से जुड़ीं कई सारी सर्विसेस का फायदा उठा सकते हैं। SBI ने फोन कॉल सर्विस के लिए अपना टोल फ्री नंबर भी जारी किया है और ये नंबर है- 1800-1234

Fire Boltt AI Smartwatch लॉन्च, आपके इशारे पर 10 दिनों तक देगी साथ, साथ में ब्लूटूथ कॉलिंग भी

SBI Online service का क्या फायदा होगा?
SBI Online Service यानी की इस फोन कॉल सर्विस की बदौलत आप घर बैठे बैंक की कई सारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर (1800-1234) पर कॉल करके आप बैंक अकाउंट बैलेंस से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

इसके अलावा पिछले 5 ट्रांजेक्शन से जुड़ी डिटेल्स जान सकते हैं। इस नंबर पर आप मैसेज करके भी बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स को जान सकते हैं। इसके अलावा आप इस नंबर पर कॉल करके एटीएम कार्ड को फिर से इश्यू भी करवा सकते हैं।

Redmi Note 11T 5G को Free में जीतने का मौका, बस देने होगा इन 5 आसान सवालों का जवाब

या फिर कभी कार्ड को ब्लॉक करना हो तो आप इस नंबर पर कॉल करके ATM को तत्काल ब्लॉक करा सकते हैं। इस नंबर की मदद से आप ATM का पिन नंबर भी Create कर सकते हैं।

SBI का कहना है कि इस कॉल सर्विस की मदद से ग्राहकों को इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा और वो बिना किसी के संपर्क में आए इस नंबर पर कॉल करके बैंक से जुड़ी तमाम सारे कामों को करा सकते हैं। इससे हमारे ग्राहको को सहूलियत मिलेगी।

Flipkart Mobile Bonanza Sale: हाई डिमांड वाले इन 3 स्मार्टफोन्स पर भारी छूट, 10 हजार से कम है कीमत

एसबीआई अलर्ट (SBI Alert)

  • वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी में न फंसे, इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है. बैंक ने उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा. एसबीआई ने फिर से दोहराया कि वो किसी के साथ भी अपनी बैंक डिटेल्स, एटीएम या यूपीआई पिन शेयर न करें.
  • भारतीय स्टेट बैंक ने कहना है कि बैंक या फिर उसके कर्मचारी आपसे अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड डिटेल्स और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी जानकारी नहीं मांगते हैं.यहां तक की बैंक अपने यूजर्स से ओटीपी भी नहीं मांगता और न ही आपको फोन, एसएमएस या ईमेल के जरिए किसी भी अन्य लिंक पर क्लिक करने के लिए कहता है. ऐसे में अगर आपके पास कभी ऐसा कॉल आए, जिसमें ये सारी चीजें करने को कही जाएं, तो समझ लीजिएगा कि ये कोई फ्रॉड कॉल हो सकता है.
  • दरअसल, आजकल ऑनलाइन धोखेधड़ी का भी खेल चल रहा है. धोखेबाज लोग बैंक का नाम लेकर ग्राहकों को लूटने की कोशिश करते हैं. लोग भी कई सारे गिफ्ट के लालच के आकर फर्जी लिंक पर क्लिक कर देते हैं और धोखेबाजी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में समय समय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की चेतावनी देता रहता है।