ये OnePlus Tv मॉडल एचडी रेडी है जो 1366×768 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ आपको मिलेगा 20 वॉट का साउंड आउटपुट। इसके अलावा इस डिवाइस में क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट, वनप्लस कनेक्ट, Netflix के अलावा YouTube और Amazon Prime Video जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा।
32 inch OnePlus Tv मॉडल को अमेजन पर 15999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन आप 1000 रुपये कूपन डिस्काउंट और IndusInd, एक्सिस बैंक और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) बचा सकते हैं। कार्ड और कूपन डिस्काउंट दोनों का ही फायदा मिलने के बाद ये टीवी मॉडल आपको 13,499 रुपये में पड़ेगा।
Redmi Note 11 Pro+ होगा रेडमी नोट सीरीज का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन, कंफर्म डीटेल उड़ा देगी होश
iFFALCON 43 inch 4K Ultra HD TV 43U61 (2021 Model)
इस iFFALCON Smart Tv मॉडल में ग्राहकों को 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगी जो 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। बता दें कि ये डिस्प्ले ए प्लस ग्रेड पैनल ऑफर करती है। साउंड की बात करें तो डॉल्बी ऑडियो पावर स्पीकर्स के साथ 24 वॉट का आउटपुट, एचडीआर 10, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट मिलेगा।
Reliance Jio का दिवाली धमाका! Jio Phone Next का इंतजार इस दिन होगा खत्म, मिली ये बड़ी जानकारी
इस iFFALCON Tv को Amazon पर 22,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन आप इस टीवी पर 1500 रुपये बचा सकते हैं। बता दें कि आपको एक्सिस बैंक, IndusInd और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये की छूट का फायदा मिलेगा।
Redmi 55 inch 4K Ultra HD TV (2021 Model)
इस Redmi Smart Tv पर आप पूरे 3500 रुपये तक बचा सकते हैं, इस टीवी मॉडल की खासियतों की बात करें तो इस मॉडल में 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है।
हो गए WhatsApp पर ब्लॉक? फिर भी भेज सकते हैं मैसेज, देखें ये काम की ट्रिक जो आएगी आपके काम
डॉल्बी ऑडियो के साथ ग्राहकों को इस टीवी में 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। बता दें कि ये मॉडल Android TV 10 पर काम करता है और इसमें आपको क्रोमकास्ट के अलावा Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो ये मॉडल एचडीआर10 प्लस, डॉल्बी विजन और विविड पिक्च इंजन सपोर्ट करता है।
55 inch Redmi Tv मॉडल को Amazon पर 40,999 रुपये में बेचा जा रहा है और 3500 रुपये आप इस मॉडल पर कुछ इस प्रकार बचा सकते हैं। 2000 रुपये का फायदा आप कूपन डिस्काउंट और 1500 रुपये का फायदा आप ऊपर बताए गए कार्ड्स के जरिए उठा सकते हैं।