हाइलाइट्स
- Realme GT 2 Pro की डिटेल्स लीक
- कई मुख्य फीचर्स हुए लीक
- Snapdragon 898 प्रोसेसर से हो सकता है लीक
Pokémon GO ने फेमस सिंगर Ed Sheeran के साथ काम करने का किया ऐलान
Realme GT 2 Pro के फीचर्स:
एक Weibo के अनुसार, Realme GT 2 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 (Snapdragon 898) प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज भी दी जा सकती है। टिप्सटर ने बताया कि Realme GT 2 Pro का मॉडल नंबर RMX 3301 है। इसमें 6.51 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 20:9 होगा। इसकी पिक्सल डेंसिटी 404ppi होगी। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Realme GT 2 Pro में 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि यह फोन 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा और 5000 एमएएच बैटरी दी गई होगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6 और ब्लटूथू v5.2 दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा। इस पर Realme UI 3.0 की स्कीन दी गई है।
Paytm सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कैसे तय किया 10 रुपये प्रतिमाह से अरबपति बनने का सफर
Realme GT 2 Pro की कीमत:
कीमत की बात करें तो Realme GT 2 Pro को CNY 4,000 यानी करीब 46,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके स्पेशल एडिशन की कीमत CNY 5,000 यानी करीब 58,200 रुपये हो सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। ये सभी लीक्स पर आधारित हैं।