Home Gadgets realme c11 2021 price cut at flipkart: लपक लो! 600 रुपये से...

realme c11 2021 price cut at flipkart: लपक लो! 600 रुपये से कम में खरीदें 7,000 वाला realme C11 2021, कहीं चूक न जाए मौका – realme c11 2021 price down in realme festive days sale at flipkart know price and offers

67
0


हाइलाइट्स

  • Flipkart पर Realme Festive Days Sale
  • बेहद कम कीमत में खरीदें स्मार्टफोन्स
  • सस्ता मिल रहा है realme C11 2021

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Realme festive Days का आयोजन किया गया है। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए एक नया और सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको Realme के सस्ते स्मार्टफोन पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर की जानकारी दे रहे हैं। हम बात कर रहे हैं realme C11 2021 की। इस फोन की कीमत 7,000 रुपये से भी कम है। तो चलिए जानते हैं realme C11 2021 पर मिलने वाले इस शानदार ऑफर के बारे में।

आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं Nokia के ये फोन्स, आज भी इसके फीचर्स हैं Evergreen

realme C11 2021 के कीमत और ऑफर्स:

इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप SBI डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसद तक का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, अगर आप Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 फीसद तक का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही 6,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। अगर यूजर्स अपना पुराना फोन एक्सेंज कर नया फोन लेते हैं तो और उन्हें पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन उन्हें मात्र 549 रुपये में मिल सकता है।

आज भी है इन फीचर फोन्स का बोलबाला, मार्केट में मौजूद इन धाकड़ फोन्स की कीमत 869 रुपये से शुरू
realme C11 2021 के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। इसें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.5 है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस-ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।