Poco M4 Pro 5G और पोको एफ3 स्मार्टफोन को कल यानी 9 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल पोको ने इस बात की जानकारी तो नहीं दी है कि इस लेटेस्ट Poco Mobile फोन का नया वेरिएंट आखिर क्या ऑफर करेगा।
हैकर्स की बुरी नजर कहीं खाली ना कर दे अकाउंट, फॉलो करें ये 5 टिप्स और रखें स्मार्टफोन को सिक्योर
लेकिन उम्मीद की जा रही है के Poco F3 स्मार्टफोन Redmi K40 Pro का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। याद दिला दें कि इस साल मार्च में Poco X3 Pro के साथ पोको एफ3 को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था और इस फोन के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं:-
Poco F3 Specifications
फोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Poco Smartphone में 3.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
आज ही निपट लें Google अकाउंट से जुड़ा ये जरूरी काम, बचा है बस 1 दिन, यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा
Poco F3 Specifications: देखें Poco Mobile से जुड़ी जानकारी (फोटो- ट्विटर/पोको ग्लोबल)
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल Sony IMX582 कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल टेली-मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है।
घर पर थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस देंगे ये Smart Tv , JBL स्पीकर्स के साथ 102W पावरफुल साउंड
बैटरी: 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 4520 एमएएच की बैटरी दी गई है।