91Mobiles की रिपोर्ट में जिक्र है कि हाल ही में टिप्स्टर Steve Hemmerstoffer (उर्फ ऑनलीक्स) ने फोन के फीचर्स लीक कर दिए हैं। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच QHD+ डिस्प्ले दी गई है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 8 Gen 1 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है।
मोदी सरकार लाई 5G-6G Launch का स्वदेशी प्लान, आपके स्लो इंटरनेट की परेशानी यूं हो जाएगी हल
5000mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है, याद दिला दें कि OnePlus 9 Pro में कंपनी ने 4500mAh की बैटरी दी थी। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।
सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है तो वहीं OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।