Home Gadgets nokia t20 price specs & sale details: Nokia T20: एक बार चार्ज...

nokia t20 price specs & sale details: Nokia T20: एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक कर पाएंगे वेब ब्राउजिंग, कीमत हर किसी के बजट में – nokia t20 tablet launched in india with 8200mah battery and 2k display know price and features

26
0


हाइलाइट्स

  • Nokia T20 भारतीय मार्केट में लॉन्च
  • 8200 एमएएच की बैटरी से लैस
  • दो साल तक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स

नई दिल्ली। Nokia T20 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नोकिया ब्रांड लाइसेंसधारी एचएमडी ग्लोबल द्वारा लॉन्च किया गया पहला एंड्रॉइड टैबलेट है। यह टैबलेट 2K डिस्प्ले के साथ आता है। इसें कई खास फीचर्स दिए गए हैं। यह 8200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। एक बार चार्ज कर 15 घंटे तक (वेब ब्राउजिंग) काम कर सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Nokia T20 में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें ड्यूल माइक्रोफोन्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। HMD Global की बात करें इसे तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल तक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स दिए जाएंगे।

स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट का आखिरी दिन! इन 5 फोन्स को धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, मिल रही शानदार Deals
Nokia T20 की कीमत और उपलब्धता:

Nokia T20 के वाई-फाई ओनली वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। यह इसके वाई-फाई ओनली वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 4G वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है।

उपलब्धता की बात करें तो Nokia T20 की सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Nokia.com और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर आज से उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, Flipkart पर इसे कल यानी 2 नवंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ Spotify का प्रीलोडेड एक्सेस भी दिया जाएगा।

कहीं खो न जाए आपकी जरूरी WhatsApp चैट, एंड्रॉइड और iOS पर इस तरह लें चैट बैकअप
Nokia T20 के फीचर्स:

यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें 10.4 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2000×1200 है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC से लैस है। इसें 4 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 512 जीबी स्टोरेज के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह टैबलेट OZO प्लेबैक और स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें नॉइस कैंसिलेशन के साथ ड्यूल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं।

Nokia T20 में 4जी एलटीई (वैकल्पिक), वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में 8200mAh की बैटरी भी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।