Home Gadgets motorola 5G smartphones: भारत में तहलका मचाने को तैयार Moto G71, Moto...

motorola 5G smartphones: भारत में तहलका मचाने को तैयार Moto G71, Moto G51 और Moto G31 स्मार्टफोन! जानें क्या है खासियत – moto g71 moto g51 and moto g31 might laucnh soon in india with amazing features

14
0


हाइलाइट्स

  • मोटोरोला लॉन्च कर सकती है नये स्मार्टफोन्स
  • 5G क्वालकॉम चिप्स से होंगे लैस
  • इनकी कीमत हो सकती है बेहद किफायती

नई दिल्ली। मोटोरोला भारत में Moto G71, Moto G51 और Moto G31 स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकता है। ग्लोबल मार्केट में इन दमदार स्मार्टफोन्स का ऐलान किया जा चुका है जो दमदार फीचर्स से लैस होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ ही हफ़्तों में मोटोरोला इंडिया भारत में इन स्मार्टफोन को पेश कर देगा। ख़ास बात ये है कि इनमें से दो स्मार्टफोन्स में कंपनी 5G क्वालकॉम चिप्स का इस्तेमाल कर सकती है।

Instagram Post में बजेगा आपकी पसंद का गाना, जानिए क्या है इसे सेट करने का प्रोसेस

Moto G71 5G, Moto G51 5G, और Moto G31 के आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इन मॉडलों को हाल ही में बीआईएस इंडिया द्वारा प्रमाणित किया गया है। बीआईएस की वेबसाइट पर इन स्मार्टफोन्स को लिस्ट भी किया जा चुका है। हालांकि इनके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है।

हालांकि बहुत बार ऐसा देखा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उतारे जाने वाले स्मार्टफोन्स मॉडल अक्सर बीआईएस द्वारा प्रमाणित होते हैं लेकिन भारत में नहीं आते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं है कि इन्हें भारत में भी लॉन्च किया ही जाएगा, ऐसे में मोटो फैंस बस इन स्मार्टफोन्स का इंतजार ही कर सकते हैं और ये भारत में उतारे जाएंगे या नहीं इस बात को लेकर संशय अभी भी बरकरार है।

5G क्वालकॉम चिप्स की खासियत

5G क्वालकॉम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इससे लैस स्मार्टफोन की कीमत काफी किफायती होती है। ऐसे में यूजर्स के पास एक दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत भी कम होगी। मोटो के नये स्मार्टफोन इन चिप्स के साथ आएंगे ऐसे में इनमें यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

फ्री में लें Garena Free Fire के शानदार रिवॉडर्स, इस तरह करें Redeem

अगर आप भी इन स्मार्टफोन्स का इंतजार कर रहे हैं तो आने वाले कुछ हफ्तों में ही इनके बारे में आपको पता चल जाएगा, कहा तो ये भी जा रहा है कि कंपनी इन्हें अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च करेगी, लेकिन सच बात तो ये है कि जब तक ये स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हो जाते हैं तब तक इन्हें लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। बस यही मानकर देखा जा रहा है कि कंपनी भारतीय ग्राहकों के हिसाब से इन्हें किफायती कीमत में लॉन्च करेगी।