Home Gadgets Moto G60 108MP Camera Smartphone in Flipkart Sale: इंडिया का सबसे सस्ता...

Moto G60 108MP Camera Smartphone in Flipkart Sale: इंडिया का सबसे सस्ता 108MP कैमरे वाला मोबाइल फोन, Flipkart Sale में 15 हजार से कम में ऐसे खरीदें – moto g60 108mp camera smartphone under 20000 available in flipkart big diwali sale see price offers

47
0


108MP Camera Smartphone: अगर आप सोचते हैं कि आपको 15 हजार रुपये से कम कीमत में 108MP प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला फोन नहीं मिलेगा तो ऐसा नहीं है। Flipkart Big Diwali Sale में वैसे तो कई स्मार्टफोन्स पर आपको भारी छूट मिल जाएगी लेकिन आज इस लेख में हम 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से पैक्ड Motorola ब्रांड के Moto G60 स्मार्टफोन के बारे में बात करने जा रहे हैं। मोटो जी60 स्मार्टफोन आप कैसे 15 हजार रुपये से कम कीमत में घर ला सकते हैं, आइए आपको इस बात की डीटेल में जानकारी देते हैं।

Moto G60 Specifications
डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Motorola Smartphone में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है।

आ रहा Infinix का पहला Laptop, दिसंबर में इन खूबियों के साथ लॉन्च होगा INBook X1, आप भी देखें

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 732G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

कैमरा: इस Motorola Mobile फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, एफ/1.7 अपर्चर के साथ 108MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा।

तगड़े फीचर्स से पैक्ड होंगे Oppo Reno 7, Reno 7 Pro और Reno 7 SE, स्पेसिफिकेशन लीक आप भी देखें

बैटरी: 6000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो टर्बोपावर 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Moto G60 Price in India
फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, Frosted Champagne और डायनामिक ग्रे। इस Motorola Mobile फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को Flipkart Big Diwali Sale में वैसे तो 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले मोबाइल को 15 हजार से कम में खरीद सकते हैं।

चलता-फिरता पावरहाउस: 7000mAh बैटरी वाले इस मोबाइल पर पहली बार Amazon Sale में तगड़ा डिस्काउंट

Moto G60 Price in India: देखें Flipkart Offers, कीमत और फीचर्स (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Flipkart Sale के लिए इस बार एसबीआई बैंक के साथ हाथ मिलाया गया है, ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर 10 प्रतिशत की छूट (1250 रुपये तक) तो वहीं एसबीआई डेबिट कार्ड से भुगतान पर केवल 500 रुपये तक ही बचा पाएंगे। इसका मतलब अगर आपको ये फोन 15 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदना है तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करना होगा।

Amazon पर Laptops के साथ गजब ऑफर! सिर्फ 99 रुपये में खरीदें 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और रहें टेंशन फ्री

इस बजट में आते हैं ज्यादातर 64MP और 48MP कैमरे वाले फोन

15 हजार से कम में आमतौर पर दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में ग्राहकों को 64MP कैमरा सेंसर ही देखने को मिलते हैं जैसे Infinix Note 10 Pro जिसकी कीमत 16999 रुपये, Poco M3 Pro 5G जिसकी कीमत 14,499 रुपये है ये फोन तो 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर ही ऑफर करता है।