Home Gadgets moto e30 price specifications: Moto E30: बजट सेगमेंट में Motorola का नया...

moto e30 price specifications: Moto E30: बजट सेगमेंट में Motorola का नया धमाका, आया 48MP कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी वाला धांसू फोन – moto e30 launched by motorola with 5000mah battery check moto e30 price specifications

13
0


Moto E30 Price Specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola का लेटेस्ट Budget Smartphone मोटो ई30 लॉन्च कर दिया गया है। इस लेटेस्ट मोटोरोलो स्मार्टफोन को होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है। आइए आपको Moto E30 की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं।

Moto E30 Specifications
डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Motorola Smartphone में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) मैक्स विजन आईपीएस डिस्प्ले है। फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ उतारा गया है।

कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स से पैक्ड Oppo A16K लॉन्च, दमदार बैटरी समेत कई खूबियां

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर यूनिसॉक T700 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सकल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

8GB रैम और 128GB स्टोरेज से पैक्ड ये धाकड़ स्मार्टफोन्स होंगे बजट में फिट और फीचर्स भी सुपरहिट

कनेक्टिविटी: फोन में 4G एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

सॉफ्टवेयर: ये लेटेस्ट Motorola Mobile फोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है।

5 कैमरे और 6000mAh तक की तगड़ी बैटरी वाले सस्ते मोबाइल्स, 10 हजार से कम है कीमत

Moto E30 Price
इस लेटेस्ट Motorola Mobile फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत COP 529,900 (लगभग 10,200 रुपये) है।