हाइलाइट्स
- उभरता हुआ माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
- Koo ऐप का जलवा
- 5 सबसे हॉट प्रोडक्ट में से एक
Aadhaar से मिनटों में ट्रांसफर होगी रकम! आज ही जान लें क्या है मनी ट्रांसफर का प्रोसेस
प्रोडक्ट रिपोर्ट 2021 पर प्रतिक्रिया देते हुए, Koo के को-फाउंडर और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि ‘हमें बेहद खुशी है कि Koo ऐप को इस सम्मानित वैश्विक रिपोर्ट में मान्यता दी गई है। APAC रीजन के टॉप 5 सबसे हॉट डिजिटल प्रोडक्ट में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। हम भारत और पूरे एपीएसी, ईएमईए और यूएस से इस सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। भारत से, दुनियाभर के लिए बनाए जा रहे एक ब्रांड के रूप में यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। एम्प्लीट्यूड की यह रैंकिंग हमें डिजिटल परिदृश्य पर भाषा की कठिनाइयों को हटाती है। साथ ही लोगों को उनकी संस्कृति और भाषा अलग होने के बावजूद एक साथ लाने में मदद करती है।
लाइन में लगने का झंझट खत्म, बिना कहीं जाए घर बैठे जमा करें बिजली बिल, बस करना होगा छोटा-सा काम
एम्प्लीट्यूड का डाटा दुनिया भर के सबसे उभरते हुए डिजिटल प्रोडक्ट्स को दिखाता है। रिपोर्ट में कहा गया है की कू(Koo) ऐप “एक अरब से अधिक मजबूत कम्यूनिटिी के लिए पसंद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनने के लिए तैयार है।”
एम्प्लीट्यूड कैलिफोर्निया में स्थित एक प्रोडक्ट एनालिसिस और डिजिटल कस्टमाइजेशन फर्म है। उनकी रिपोर्ट ने ‘तेजी से बढ़ते प्रोडक्ट’ का इस्तेमाल किया है। इन कंपनियों की पहचान के लिए उन्होंने उसका मासिक यूजर डाटा इकठ्ठा कर विश्लेषण किया है जो ‘अगले घरेलू नाम’ बन सकते हैं। एम्प्लिट्यूड ने विशेष रूप से उन कंपनियों को सेलेक्ट किया है जो शानदार डिजिटल अनुभव अपने यूजर को देते हैं और जिन्होंने जून 2020 से जून 2021 तक 13 महीने की अवधि में मासिक सक्रिय यूजर की कुल संख्या में बढ़त दिखाई है।