Home Gadgets karbonn smart tv & led tv under 10000: सबसे सस्ते मेड इन...

karbonn smart tv & led tv under 10000: सबसे सस्ते मेड इन इंडिया Smart Tv और LED TV मॉडल्स लॉन्च, कीमत 7,990 रुपये से शुरू – karbonn smart tv and karbonn led tv models launched price starts rs 7990 know details

81
0


Smart Tv मार्केट तेजी से भारतीय बाजार में बढ़ती ही जा रही है और भारतीय ब्रांड Karbonn ने स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स के बाद अब टीवी सेगमेंट में नए मॉडल्स के साथ धमाकेदार एंट्री की है। इस फेस्टिव सीजन ये इंडियन कंपनी ग्राहकों के लिए नए मॉडल्स के साथ उतरी है और कंपनी अगले 2 सालों में मौजूदा 5 मॉडल्स से 15 नए मॉडल्स उतारने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Karbonn Smart LED TV रेंज में तीन मॉडल्स KJW39SKHD, KJW32SKHD और KJWY32SKH उतारे गए हैं तो वहीं एलईडी टीवी रेंज में KJW32NSHD और KJW24NSHD को उतारा गया है।

आपके डेटा पर कौन से ऐप्स की है टेढ़ी नजर, Apple ने यूजर्स के लिए जोड़ा ये फीचर जो खोल देगा हर राज

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि KJW32SKHD स्मार्ट एलईडी टीवी मॉडल बेजल-लेस डिजाइन और इन-बिल्स ऐप स्टोर के साथ आता है और स्मार्ट एलईडी टीवी की रेंज एचडी डिस्प्ले ऑफर करती है। ग्राहक अपने Smart Tv को मल्टीपल डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे।

हैकर्स की क्या मजाल जो छू भी पाए! ऑनलाइन शॉपिंग से पहले Google के इन 5 सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान, रहें Secure

Karbonn Smart Tv 39 inch (KJW39SKHD)
कार्बन की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस टीवी मॉडल को लिस्ट तो किया गया है लेकिन जैसे ही आप buy now पर क्लिक करेंगे आप सीधे रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। रिलायंस डिजिटल की ऑफिशियल साइट से पता चला है कि इस मॉडल का दाम 16,990 रुपये है।

खुश कर देगा WhatsApp का ये खास Diwali ऑफर, फटाफट ऐसे उठाएं 255 रुपये तक का फायदा

Karbonn 32 inch Smart Tv (KJW32SKHD)
बता दें कि रिलायंस डिजिटल की आधिकारिक साइट पर इस मॉडल को 10,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है।

Karbonn 24 inch LED TV (KJW24NSHD)
जिन लोगों का बजट ज्यादा नहीं है उन ग्राहकों को ये टीवी पसंद आ सकता है क्योंकि इस मॉडल को 7,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया है।

JioPhone Next को कांटे की टक्कर देंगे ये सस्ते स्मार्टफोन्स, कम कीमत में किसके फीचर्स तगड़े देखें

Karbonn 32 inch LED TV (KJW32NSHD)
बता दें कि 32 इंच का ये मॉडल एलईडी टीवी ना कि Smart Tv और इस मॉडल की कीमत 9,990 रुपये है।