Home Gadgets Jiophone Next Price and Features: सिर्फ 1,999 रुपये में JioPhone Next खरीदने...

Jiophone Next Price and Features: सिर्फ 1,999 रुपये में JioPhone Next खरीदने जा रहे तो ये बातें सबसे पहले जान लें – jiophone next features specifications and its price in indian market

28
0


हाइलाइट्स

  • JioPhone Next को भारत में किया गया है लॉन्च
  • देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन गया है ये
  • इस स्मार्टफोन में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

नई दिल्ली। भारत में पिछले महीने JioPhone Next को उतारा गया है। लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे जिनमें इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। हम पहले ही इस स्मार्टफोन का रिव्यू आपके लिए लेकर आ चुके हैं , ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन में आपको किस तरह की खासियतें देखने को मिलेंगी साथ ही साथ ये स्मार्टफोन आपके लिए किफायती साबित होगा या फिर महंगा।

डिस्प्ले

JioPhone Next के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 5.45 इंच HD+ टचस्क्रीन मिलता है। इस डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास-3 का प्रोटेक्शन मिलता है जो इसे डैमेज से बचाने का काम करता है। इस स्मार्टफोन की टच स्क्रीन आउटडोर की रौशनी भी काफी ज्यादा विजिबल होती।

कैमरा

कैमरा: इस स्मार्टफोन में 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये कैमरा कई तरह के मोड्स में काम करता है। इन मोड्स में नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड शामिल हैं। कैमरे के साथ ही आपको स्नैपचैट का डायरेक्ट एक्सेस भी मिलता है जो आम तौर पर ज्यादातर इस रेंज के फ़ोन में नहीं मिलता है।

JioPhone Next

में क्वाड कोर क्यूएम215 चिपसेट और प्रगति OS दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मेमोरी, 512जीबी तक सपोर्ट करने वाला एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में अगर आप ज्यादा गेम खेलते हैं या फिर ज्यादा वीडियो देखते हैं तो ये हैंग करने लगेगा ऐसे में इसका इस्तेमाल सोच समझ के कर सकते हैं।

कीमत

अगर बात करें कीमत की तो वैसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये है लेकिन ग्राहकों की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन को 1,999 रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीदा जा सकता है। ख़ास बात ये है कि 500 रुपये से भी कम की हर महीने वाली किश्त पर इस स्मार्टफोन की बची हुई रकम 18 या 24 महीने में चुकाई जा सकती है।