Home Gadgets Facebook name change meta mark zuckerberg rebrands to emphasise metaverse vision| फेसबुक...

Facebook name change meta mark zuckerberg rebrands to emphasise metaverse vision| फेसबुक ने कंपनी का नाम बदलकर Meta किया, मार्क जुकरबर्ग का ऐलान

32
0


Image Source : FILE
 फेसबुक ने कंपनी का नाम बदलकर Meta किया, मार्क जुकरबर्ग का ऐलान

ओकलैंड (अमेरिका):सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। सोशल मीडिया के एक बड़े प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपना नाम बदलकर ‘मेटा’ कर लिया है।  फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम ‘मेटा’ के तौर पर जाना जाएगा। जुकरबर्ग इसे ‘‘मेटावर्स’’ कहते हैं। हालांकि आलोचकों का कहना है यह फेसबुक पेपर्स से दस्तावेज लीक होने से उत्पन्न विवाद से ध्यान भटकाने का एक प्रयास हो सकता है। 

मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले दशक के भीतर ‘मेटावर्स’ एक अरब लोगों तक पहुंच जाएगा। उनका कहना है कि ‘मेटावर्स’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जिस पर लोग संवाद करेंगे तथा उत्पाद एवं सामग्री तैयार करने के लिए कार्य कर सकेंगे। उन्हें उम्मीद है कि यह एक ऐसा नया प्लेटफार्म होगा जो रचनाकारों के लिए ‘‘लाखों’’ नौकरियां सृजित करेगा। 

मार्क जुकरबर्ग लंबे समय से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अलग पहचान देने के लिए इसकी दोबारा ब्रान्डिंग करना चाहते हैं। जुकरबर्ग फेसबुक की ऐसी पहचान चाहते हैं जहां  इसे सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ना देखा जाए। इसी क्रम में फेसबुक का नाम बदल Meta किया गया है। 

मार्क जुकरबर्ग ने यह ऐलान ऐसे समय पर किया है जब फेसबुक अस्तित्व के संकट का सामना कर रहा है। फेसबुक पेपर्स में खुलासे के बाद इसे दुनिया के कई हिस्सों में विधायी और नियामक जांच का सामना करना पड़ रहा है। 

इनपुट-भाषा