इस JioFiber Broadband Plan के साथ कंपनी यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा तो ऑफर करती है लेकिन 30Mbps की स्पीड के साथ। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।
गौर करने वाली बात यह है कि ये Reliance Jio का सबसे सस्ता प्लान है तो JioFiber 30Mbps Plan के साथ किसी तरह का OTT बेनिफिट का फायदा नहीं मिलेगा।
Excitel 100Mbps Plan
अगर आपको 30Mbps की स्पीड धीमी लगती है तो इसी कीमत में Excitel Broadband Plan है जो आपको 100Mbps की स्पीड ऑफर करेगा लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि वैसे 100Mbps वाले इस प्लान की मंथली कीमत 699 रुपये है लेकिन 399 रुपये में ये प्लान आपको तभी मिलेगा जब आप 12 महीने के लिए एक साथ इस प्लान को खरीद लेते हैं।
ध्यान दें: 399 रुपये की कीमत बिना जीएसटी की कीमत है, इसमें जीएसटी अलग से जुड़ेगा।