Home Gadgets Excitel and JioFiber Broadband Plans under 500: JioFiber का ये सस्ता प्लान...

Excitel and JioFiber Broadband Plans under 500: JioFiber का ये सस्ता प्लान भरता है Excitel के इस प्लान के आगे पानी, 500 रुपये से कम में कौन किस पर भारी – jiofiber broadband plans and excitel broadband plans under 500 which one is best for you check details

71
0


Broadband Plans under 500: आप भी घर में ब्रॉडबैंड लगवाने का सोच रहे हैं लेकिन इससे पहले ये तलाश कर रहे हैं कि आखिर कौन सी कंपनी आपको 500 रुपये से कम कीमत में बढ़िया प्लान ऑफर करेगी तो हमारी आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको Mukesh Ambani की Reliance Jio के पास 500 रुपये से कम कीमत में आपको कौन सा JioFiber Plan मिल जाएगा और इसके अलावा Excitel कंपनी 500 रुपये से कम में ग्राहकों को क्या ऑफर कर रही हैं, आइए जान लेते हैं।

JioFiber 399 Plan
इस JioFiber Broadband Plan के साथ कंपनी यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा तो ऑफर करती है लेकिन 30Mbps की स्पीड के साथ। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।

गौर करने वाली बात यह है कि ये Reliance Jio का सबसे सस्ता प्लान है तो JioFiber 30Mbps Plan के साथ किसी तरह का OTT बेनिफिट का फायदा नहीं मिलेगा।

Excitel 100Mbps Plan
अगर आपको 30Mbps की स्पीड धीमी लगती है तो इसी कीमत में Excitel Broadband Plan है जो आपको 100Mbps की स्पीड ऑफर करेगा लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि वैसे 100Mbps वाले इस प्लान की मंथली कीमत 699 रुपये है लेकिन 399 रुपये में ये प्लान आपको तभी मिलेगा जब आप 12 महीने के लिए एक साथ इस प्लान को खरीद लेते हैं।

ध्यान दें: 399 रुपये की कीमत बिना जीएसटी की कीमत है, इसमें जीएसटी अलग से जुड़ेगा।