हाइलाइट्स
- अमेजन पर मिल रहा प्रोजेक्टर पर डिस्काउंट
- आधे से कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं ग्राहक
- दमदार फीचर्स से है लैस
Youtube वीडियो पर अब नहीं मिलेगा ये ऑप्शन! कंपनी ने कर दिया बड़ा बदलाव
METRONAUT WIFI Mini Projector ,1080P HD Portable Projector with 4600 Lux and 200″ Screen
METRONAUT WIFI Mini Projector ,1080P HD Portable Projector with 4600 Lux and 200″ Screen को ग्राहक अमेजन पर तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस प्रोजेक्टर की कीमत वैसे तो 14,999 रुपये है लेकिन तकरीबन 47% के डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट कितने दिनों तक है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर भर ग्राहक इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।
ये प्रोजेक्टर बिल्ट इन कम्पाउंड डायफ्राम लार्ज वॉल्यूम स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें HD इमेज प्रोसेसिंग दी जाती है जो पिक्चर क्वालिटी को बेहतरीन बनाती है। इसमें ग्राहकों को डुअल USB सपोर्ट, HDMI, YGA/हेडफोन इंटरफेस, AV, KTV इक्विपमेंट, ऑडियो इक्विपमेंट आदि ऑफर किया जाता है।
Realme C25Y Review: 50MP कैमरा वाले इस बजट की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ से होंगे खुश
सेटअप है बेहद आसान
आप इस प्रोजेक्टर को टेबल या फिर सीलिंग स्टैंड से जोड़ सकते हैं जिसके बाद इसे चलाना काफी आसान हो जाता है। आप आसानी से रिमोट की मदद से इसे एक्सेस कर सकते हैं साथ ही अपने फोन के वीडियो भी इसमें प्ले कर सकते हैं।