Home Gadgets cheapest iPhone 12 Mini: धुआंधार डिस्काउंट: महज 33 हजार में मिल रहा...

cheapest iPhone 12 Mini: धुआंधार डिस्काउंट: महज 33 हजार में मिल रहा iPhone 12 Mini, इससे सस्ता ऑफर फिर नहीं मिलने वाला – apple iphone 12 mini gets bumper discount check offer here

17
0


हाइलाइट्स

  • iPhone 12 Mini पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
  • ग्राहक कर सकते हैं आईफोन की खरीद पर भारी बचत
  • इससे तगड़ा ऑफर फिर ना मिलने वाला

नई दिल्ली। मार्केट में Apple अपने फ्लैगशिप फोन के लिए जानी जाती है। Apple ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट 13 आईफोन सीरीज के तहत 4 आईफोन लॉन्च किए हैं। ऐसे में इससे पहले से मौजूद सीरीज के दाम कम हुए हैं। अगर आप अपने लिए Apple iPhone 12 Mini को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपको लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Apple iPhone 12 Mini को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको इस आईफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के साथ-साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

ऑफर और कीमत: ऑफर की बात की जाए तो Apple iPhone 12 Mini के 64 GB वेरिएंट को सिर्फ 47,699 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 59,900 रुपये है। यानी कि इस पर 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो इस आईफोन पर 14,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर को शामिल कर दिया जाए तो iPhone 12 Mini की कीमत 33,449 रुपये हो जाती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Apple iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस आईफोन में 4GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो इस आईफोन में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इस आईफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेफ्टी की बात की जाए तो यह आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो कि इसे पानी से सुरक्षा प्रदान करता है। कंपनी इस आईफोन के साथ 1 साल की वारंटी देती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह आईफोन हेक्सा कोर Apple A14 Bionic पर काम करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह आईफोन iOS 14 पर ऑपरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस आईफोन की लंबाई 131.50 mm, चौड़ाई 64.20 mm, मोटाई 7.40 mm और वजन 133.00 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह आईफोन Black, Blue, Green, Red और White में उपलब्ध है। सेंसर के मामले में इस आईफोन में फेस अनलॉक, 3D फेस रिकॉगनाइजेशन, कंपास/मैग्नेटोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v 5.00, एनएफसी, लाइटिंग केबल, हेडफोन और ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है।