हाइलाइट्स
- BSNL बंद कर रहा है लाइफटाइम प्रीपेड प्लान
- 107 रुपये के प्लान में शिफ्ट हो जाएंगे यूजर
- फ्री बेनिफिट्स का लाभ नहीं ले पाएंगे ग्राहक
18 GB की रैम और 64MP के दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ZTE Axon 30 Ultra Aerospace Edition स्मार्टफोन
BSNL का 107 रुपये वाला प्लान: BSNL के 107 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 90 दिनों की कुल वैधता मिलेगी। डाटा बेनिफिट्स की बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स को 10GB डाटा दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल 30 दिनों तक किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्लान में कॉलिंग बेनिफिट्स के लिए 100 मिनट मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल 24 दिनों तक किया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहकों को फ्री बीएसएनएल डिफॉल्ट ट्यून्स मिलेंगी, जिनका इस्तेमाल ग्राहक 60 दिनों के लिए कर सकते हैं। फ्री फायदों की बात करें तो 107 रुपये के प्लान में फ्री 84 दिनों की वैधता के साथ 3GB फ्री डाटा दिया जाता है, जिसमें मुंबई और दिल्ली सहित नेशनल रोमिंग में 100 दिनों तक सभी नेटवर्क पर 100 मिनट फ्री वॉयस कॉलिंग के लिए मिलते हैं। वहीं 60 दिनों के लिए फ्री BSNL ट्यून्स शामिल हैं। मगर लाइफटाइम प्रीपेड से प्लान में माइग्रेट करने वाले यूजर्स फ्रीबीज का लाभ नहीं ले सकते हैं।
BSNL इस साल की शुरू में एक्टिव कस्टमर्स बनने के लिए ग्रेस पीरियड में यूजर्स को प्रोत्साहित करने के लिए नए प्रमोशनल प्लान शुरू किए थे। टेलीकॉम कंपनी ने इनकमिंग फेसिलिटी को सिर्फ नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन में प्रीपेड मोबाइल कस्टमर्स तक सीमित किया है। BSNL ने ईस्ट जोन और साउथ जोन में सभी वैधता खत्म वाले प्रीपेड मोबाइल कस्टमर के लिए आने वाली SMS फेसिलिटी भी बंद कर दी हैं। नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन को प्रमोशनल स्तर पर 60 दिनों के लिए दो ग्राहकों के ग्रेस पीरियड के साथ इनकमिंग SMS फेसिलिटी थी। साउथ जोन और ईस्ट जोन ने GP2 ग्राहकों के लिए प्रमोशनल बेस पर 60 दिनों के लिए इनकमिंग SMS फैसिलिटी पर रोक लगाई, जिससे VLR में GP2 ग्राहकों को रिचार्ज करने और एक्टिव ग्राहकों में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
BSNL ने अपने 2399 रुपये के सालाना प्रीपेड प्लान की वैधता को 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब इस प्लान की वैधता 425 दिनों की हो गई है। पहले इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती थी, लेकिन अब यह 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता के साथ आ रहा है। इस प्लान की वैधता को 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाया गया है। इस प्लान के फायदों की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB हाई स्पीड डाटा दिया जाता है। हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट 80 Kbps की स्पीड से चलता है। SMS की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में 425 दिनों के लिए BSNL ट्यून्स और Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलता है।