Home Gadgets BSNL 4G Launch Date for 2022: BSNL 4G: Airtel-Vi-Jio की बढ़ी कीमतों...

BSNL 4G Launch Date for 2022: BSNL 4G: Airtel-Vi-Jio की बढ़ी कीमतों को बीएसएनएल ने की 4जी लाकर टक्कर देने की तैयारी – bsnl 4g plans for september 2022 announcement after jio, vi & airtel prepaid tariff hike

29
0


BSNL 4G Plan 2022: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भारत में अपनी 4जी सर्विस लाने को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने BSNL 4G Service को लेकर ये बात संसद में कही और 4जी सर्विस आने से कंपनी को 900 करोड़ रुपये तक मुनाफा कमाने की भी उम्मीद है।

सभी अफवाहों को पूर्ण विराम लगाते हुए संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने लोक सभा में कहा कि दूरसंचार कंपनी BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड यानी MTNL के विनिवेश करने की कोई योजना नहीं है।

Redmi Note 11T 5G VS Realme 8S 5G: कौन पड़ा किस पर भारी? किसे लेना है समझदारी

BSNL 4G Plan 2022: कब तक आने की उम्मीद
बीएसएनएल का कहना है कि कंपनी अगले साल सितंबर 2022 तक 4जी सर्विस को भारत में रोल आउट करना शुरू करेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL 4G Rollout के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दूरसंचार राज्य मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल ने अपनी 4जी सर्विस रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा को तय किया है।

छिड़ी जंग: Vodafone Idea का ये कदम देखें क्यों नहीं आ रहा मुकेश अंबानी की Jio को रास! ये है पूरा माजरा

BSNL 4G Launch Date: पहले साल में इतने करोड़ कमाने की उम्मीद

इसके अलावा उन्होंने आगे बातचीत में कहा कि 4जी सर्विस रोलआउट होने के बाद पहले वर्ष में 900 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा। याद दिला दें कि कुछ समय पहले नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट यानी NSCS से BSNL 4G अपग्रेडेशन की इजाजत मिली थी। सरकार चाहती है कि बीएसएनएल 4जी नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स सभी मेड इन इंडिया हो।