हाइलाइट्स
- Battlegrounds Mobile India का नया अपडेट
- 5 नवंबर तक का है समय
- एंड्रॉइड यूजर्स को ही करेगा प्रभावित
क्राफ्टन ने इस फेसबुक लॉगइन में हुए बदलाव का समय 5 नवंबर का रखा है। BGMI का कहना है कि एंड्रॉइड डिवाइसों के एम्बेडेड ब्राउजर में फेसबुक अकाउंट्स के साथ सभी लॉगइन्स को डिसेबल कर दिया गया है। प्लेयर्स को अपने फेसबुक अकाउंट को ऐप के जरिए अपने फोन पर लॉगइन करना होगा।
नेटफ्लिक्स पर केवल सीरीज और मूवीज ही नहीं, बल्कि खेल पाएंगे गेम भी, रोलआउट हुआ नया अपडेट
इस बदलाव के चलते BGMI के सभी खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है कि अगर उनका गेम लॉगइन फेसबुक अकाउंट के जरिए होता है तो वो फेसबुक ऐप इंस्टॉल करें। अगर प्लेयर ऐसा नहीं करते हैं तो उनका BGMI अकाउंट 5 नवंबर के बाद डिसेबल कर दिया जाएगा। यह तब तक डिसेबल रहेगा जब तक कंपनी द्वारी दी गई शर्तें पूरी नहीं हो जाती हैं। अगर आप फेसबुक ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तो उन आपको दूसरे तरीकों से नया अकाउंट बनाना होगा। लेकिन आपका पुराना डाटा डिलीट हो जाएगा।
जैसा कि बताया गया है कि केवल एंड्रॉइड यूजर्स ही इस फेसबुक वाले बदलाव से प्रभावित होंगे। इसका असर iOS पर नहीं होगा। इस साल की शुरुआत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लॉन्च के बाद से, प्लेयर्स को यह अनुमति दी गई थी कि वो PUBG मोबाइल से अपनी प्रोसेस और डाटा ले जा सकते हैं।