हाइलाइट्स
- एयरटेल के प्रीपेड प्लान में मिलेगा ऑफर
- यूजर्स ले पाएंगे फ्री डेटा का फायदा
- ज्यादा डेटा की खपत होगी पूरी
एयरटेल यूजर्स को दे रहे ये बेहतरीन ऑफर
यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए रोजाना 0.5 जीबी या 500 एमबी डेटा रिडीम कर सकते हैं। हालांकि यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह स्पेशल ऑफ़र केवल इस स्पेशल प्रीपेड रिचार्ज प्लान के लिए मान्य है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोई नया प्लान नहीं है, बल्कि एयरटेल ने मौजूदा प्लान में ही कुछ नए फायदे/बेनिफिट्स जोड़े हैं।
ऑफर रिडीम करने के लिए ये ध्यान रखना जरूरी
इतना ही नहीं, एयरटेल ने उन सभी लाभों को भी बरकरार रखा है जो 249 रुपये वाला प्लान पहले से ऑफर कर रहा था और इसमें अतिरिक्त 500MB मुफ्त डेटा भी जोड़ा गया है। यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB मुफ्त डेटा की पेशकश की गई है और अब डेली टोटल डेटा लिमिट को बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त यह प्लान एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस / दिन भी प्रदान करता है।
249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान दे रहा 28 दिनों की वैलिडीटी
यहां आपको बता दें कि 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जबकि पहले इस प्लान में प्रति दिन 1.5GB डेटा की पेशकश की गई थी, जो कि कुल डेटा का 42GB है। इस प्लान के उपयोगकर्ता अब अपने 28 दिनों के लाइफटाइम में कुल 56GB डेटा में से प्रति दिन 2GB डेटा का उपयोग कर सकते हैं।
500MB अतिरिक्त डेटा कैसे रिडीम करें?
500 एमबी अतिरिक्त मुफ्त डेटा का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने एयरटेल सिम कार्ड में 249 रुपये का पैक डलवाना पड़ेगा। इसके बाद आपको एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करना होगा. यदि आपके पास यह पहले से नहीं है। एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करें और रिडीम फ्री 500MB डेटा विकल्प को चुनें। उपयोगकर्ताओं को पैकेज के 28 दिनों तक हर दिन डेटा रिडीम करने की इस प्रक्रिया को दोहराना होगा।
एयरटेल थैंक्स ऐप से ये ऑफर भी कर सकेंगे रिडीम
इसके अतिरिक्त अन्य लाभ जो आप इस प्लान के जरिए एयरटेल थैंक्स ऐप से रिडीम कर सकते हैं, उनमें एक महीने के लिए अमेज़ॅन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ट्रायल, एक साल के लिए शॉ अकादमी, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हैलो ट्यून्सस सब्सक्रिप्शन, विंक संगीत, और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक जैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
एयरटेल खुद भी 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा ऑफर करता है। अब 249 रुपये वाले पैक के साथ 2GB डेली डेटा की पेशकश कर रहा है। जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि अधिक से अधिक ग्राहक 249 रुपये वाले पैक के विकल्प को चुनेंगे, क्योंकि महज 30 रुपये उपयोगकर्ताओं को डेटा राशि को दोगुना करने की पेशकश दे रहे हैं।