Home Gadgets Air Pollution AQI: Air Purifiers Under 8000: Diwali के बाद बढ़ते प्रदूषण...

Air Pollution AQI: Air Purifiers Under 8000: Diwali के बाद बढ़ते प्रदूषण से घुट रहा दम? 8 हजार से कम में ये ब्रैंडेड Air Purifiers करेंगे घर की हवा को शुद्ध – air pollution effect air quality index check honeywell and philips air purifier under 8000 on amazon

24
0


Air Purifiers under 8000: हवा अगर शुद्ध ना हो तो कई बीमारियां हमारे शरीर को घेर सकती हैं इसीलिए हर कोई चाहता है कि हवा एकदम स्वच्छ हो लेकिन Diwali के बाद से कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स जो है खराब हुआ है। अगर आपके क्षेत्र या शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स या कह लीजिए AQI खराब है यानी इसका सीधा और आसान शब्द में मतलब समझे तो ये होता है कि आपके एरिया में हवा जो है वो ज्यादा प्रदूषित (Air Pollution) है। प्रदूषित हवा कई बीमारियों को न्यौता दे सकती है, हम आज आपको 8,000 रुपये तक के बजट में बेस्ट कस्टमर रेटिंग यानी ऐसे Air Purifiers के बारे में बताने जा रहे हैं जो ग्राहकों की पसंद हैं।

Honeywell Air Touch V2 Air Purifier

ये प्रोडक्ट 5 एयर चेंज प्रति घंटे के साथ एडवांस्ड फिल्ट्रेशन सिस्टम ऑफर करता है और ये एयर प्योरिफायर 387.5 स्केव्यर फीट तक का एरिया कवर करने में सक्षम है। इस मॉडल में ग्राहकों को 3 कलर एयर क्वालिटी इंडीकेटर, पावर की कम खपत करता है, H13 HEPA फिल्टर, 2 फैन स्पीड ऑफर करता है।

लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स लॉन्च से पहले Realme GT 2 Pro के खुल गए तीनों राज, आप भी देखें

ये प्रोडक्ट वायरस, बैक्टीरिया, जहरीली गेस और भी कई चीजों को रिमूव (Air Pollution) कर स्वच्छ हवा देता है। 35 प्रतिशत की भारी छूट के बाद इस Honeywell Air Purifier को ग्राहक Amazon से 4300 रुपये की भारी छूट के बाद 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

लपक लो ऐसा है ऑफर: Realme C21Y और Realme GT Master Edition पर करें भारी बचत, 8 नवंबर तक मौका

Philips Air Purifier AC0817/20

ये Philips Air Purifier हवा को प्रदूषित करने वाले 99.5 प्रतिशत पॉलन, डस्ट माइट्स और छोटे से छोटे 0.003 माइक्रॉन को भी रिमूव करता है। एक बटन के जरिए आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं और 190 m3/hour CADR पर स्टैंडर्ड रूम को 16 मिनट में प्योरफाई कर देता है।

17 हजार से कम कीमत में 256GB स्टोरेज वाला इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, आप भी देखें

ये एयर प्योरिफायर 160 sq ft से 234 sq ft तक के एरिया वाले रूम के लिए सही है। ये प्रोडक्ट इंटेलीजेंट ऑटो प्योरिफिकेशन मोड के साथ आता है जो हवा में हल्के से भी बदलाव (Air Pollution) होने पर खुद पर खुद रिएक्ट करता है।

Philips ब्रांड के इस प्रोडक्ट को Amazon पर 11 प्रतिशत की छूट के बाद 7980 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहकों को इस मॉडल पर पूरे 1010 रुपये की बचत होगी।