Home Gadgets महाबचत का मौका! Amazon Sale में 999 रुपये से कम में मिल...

महाबचत का मौका! Amazon Sale में 999 रुपये से कम में मिल जाएंगे JBL, Boult, Boat ब्रांड के ये प्रोडक्ट्स

19
0
महाबचत का मौका! Amazon Sale में 999 रुपये से कम में मिल जाएंगे JBL, Boult, Boat ब्रांड के ये प्रोडक्ट्स


Amazon Great Indian Festival Sale चल रही है और ढेरों प्रोडक्ट्स इस वक्त छूट के साथ आपको मिल जाएंगे। इस फेस्टिव सीजन में आप भी अगर कुछ नया प्रोडक्ट 999 रुपये से कम कीमत में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आज आपको Amazon Sale में मिल रही कुछ अर्फोडेबल डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आप भी डालिए इन बेहतरीन डील्स पर एक नजर।

JBL C100SI inear headphones
ईयरफोन्स तीन रंग में आपको मिल जाएंगे, रेड, ब्लैक और व्हाइट। इन JBL Earphones को 770 रुपये की छूट के बाद 529 रुपये में बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें-iPhone करेगा आपकी बढ़िया नींद का बंदोबस्त! नहीं हो रहा यकीन तो खुद ही देखें ये काम की ट्रिक

Boult Audio ProBass X1-WL earphones
ये Boult Earphones कंपनी के अनुसार, 12 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं और IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं यानी स्पलैश रेसिस्टेंट हैं। 3704 रुपये की भारी छूट के बाद इन्हें केवल 795 रुपये में बेचा जा रहा है।

Xiaomi Mi 10,000mAh power bank 3i
इस Xiaomi Powerbank को 450 रुपये की छूट के बाद 849 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ये मॉडल 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और डुअल-यूएसबी आउटपुट सपोर्ट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें-54900 रुपये वाले Apple iPad Air पर सोने पे सुहागा ऑफर! सिर्फ 33,250 रुपये में ऐसे खरीदें

Boat Rockerz 450 Wireless Bluetooth Headphone
ये Boat Headphones 40mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं जो बढ़िया साउंड देते हैं, साथ ही सिंगल चार्ज में ये मॉडल 15 घंटे की बैटरी लाइफ भी ऑफर करता है। ऑफर की बात करें तो 3091 रुपये की छूट के बाद इस मॉडल को 899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

boAt Rockerz 245v2 Wireless
ये boAt Earphones 8 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं, साथ ही वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। आपको अभी Amazon Sale में ये मॉडल 1699 रुपये की छूट के बाद 799 रुपये में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें-आज है आखिरी मौका लूट लो! Realme Festive Days में इन प्रोडक्ट्स पर है पैसे बचाओ ऑफर

Ptron Bassbuds true wireless earbuds
Ptron Earbuds इस मॉडल में ग्राहकों को मैगनेटिक चार्जिंग केस और 4 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। Amazon Great Indian Festival Sale में इस डिवाइस को 1900 रुपये की भारी छूट के बाद ग्राहक महज 799 रुपये में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें-ग्राहकों की चांदी! Realme से Samsung तक के इन मोबाइल्स पर तगड़ी छूट, झटपट देखें 5 धांसू Deals

Zebronics Zeb-Action portable Bluetooth speaker
Zebronics ब्रांड के इस मॉडल में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट मिलता है और साथ ही 12 घंटे का तगड़ा प्लेबैक टाइम। इसके अलावा ये मॉडल 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करने में सक्षम है। 550 रुपये की छूट के बाद इस मॉडल को 949 रुपये में खरीद सकते हैं।