Home Gadgets अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की धूम, Nokia Power Earbuds Lite पर...

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की धूम, Nokia Power Earbuds Lite पर भारी डिस्काउंट!

40
0
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की धूम, Nokia Power Earbuds Lite पर भारी डिस्काउंट!


हाइलाइट्स

  • Amazon Sale में मिल रहे बेहतरीन ऑफर
  • ग्राहक इयरबड्स पर भी ले सकते हैं डिस्काउंट
  • Nokia Power Earbuds पर भी है ऑफर

नई दिल्ली। नई दिल्ली। वैसे तो Amazon Sale में हेडफोन्स और इयर फ़ोन्स के कई ऑफर हैं, मगर एक स्पेशल डिस्काउंट वाला ऑफर है नोकिया के ईयर फ़ोन्स की रेंज पर जिसका फायदा ग्राहक ले सकते हैं। नोकिया अपने Power Earbuds Lite पर आकर्षक डील दे रहा है। Nokia Power Earbuds Lite IPX7 रेटेड इन-ईयर डिज़ाइन वाले वजन में बेहद हल्के इयर बड्स हैं। Power Earbuds Lite किफायती दर में शानदार परफॉरमेंस वाले वायरलेस ईयर बड्स हैं| इस साल की शुरुआत में नोकिया ने अपने वायर लेस ईयर फ़ोन 3499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए थे। मगर इस सेल के लिए इस पर 2000 रुपये की भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है| डिस्काउंट के बाद इन ईयर फ़ोन्स की कीमत सिर्फ 1499 रुपये है।

Itel Vision 2S Review: बजट फ्रेंडली और Old School डिजाइन का कॉम्बिनेशन, जानें कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस

2000 रुपये के डिस्काउंट में Power Earbuds Lite एक अच्छा दिखने वाला डिज़ाइन, शानदार साउंड आउटपुट और बेहतरीन बैटरी लाइफ वाला इयर बड्स हैं। इतने किफायती दाम में 35 घंटे की बैटरी लाइफ वाला, दिखने में बेहतरीन और स्मूथ टच कण्ट्रोल ब्लूटूथ वाला ईयर बड्स एक मुनासिब डील है।
आइये आपको बताते हैं Nokia Power Earbuds Lite की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में :

मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के साथ Nokia XR20 लॉन्च, साथ में 3599 रुपये वाले Earbuds फ्री, फायदे का है सौदा

Nokia Power Earbuds Lite इन-ईयर डिज़ाइन वाले ईयर बड्स हैं। यह IPX7 रेटेड ईयर बड्स है| इसके चार्जिंग केस का साइज 68x36x31 मिमी है, जबकि ईयरबड का साइज 25×23.8×23 मिमी है। केस में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एलईडी इंडिकेटर्स हैं। कुल मिलाकर डिवाइस का वजन 55 ग्राम है। इस वायर लेस ईयरफोन में 6mm के ग्रैफीन ड्राइवर्स हैं, जिनका साउंड आउटपुट काफी अच्छा है| इसमें म्यूजिक ऑन/ऑफ करने के लिए, कॉल लेने के लिए टच कण्ट्रोल वाला ब्लूटूथ 5.0 है| ये ईयरबड्स 50mAh के सेल से चलते हैं| इसके सेल 5 घंटे तक चल सकते हैं। मगर इसकी चार्जिंग केस की बैटरी 300mAh है| चार्जिंग करने पर बैटरी लाइफ को 30 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। 35 घंटे की कुल बैटरी लाइफ एक किफायती वायर लेस इयरफ़ोन के लिए काफी अच्छा है।