20.1 C
Bhopal
Tuesday, March 28, 2023
Home Tags You are a wonderful artist Kamal Nath ji: Dr. Narottam Mishra

Tag: you are a wonderful artist Kamal Nath ji: Dr. Narottam Mishra

ग्राउंड जीरो पर भी हमारी नौटंकी और आप आसमान से पीड़ितों...

कमलनाथ द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता को नाटक-नौटंकी बताने पर प्रदेश के गृह मंत्री ने किया पलटवार भोपाल :प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के उस  बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमे उन्होंने सरकार और मंत्रियों पर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के नाम पर नाटक- नौटंकी करने का आरोप लगाया था। डॉ. मिश्रा ने कहा  कि हम जान जोखिम में डाल कर पीड़ितों के बीच ग्राउण्ड जीरो पर जाए तो आपको ड्रामेबाजी लगती है, और आपने  74 साल की उम्र में हज़ारों फिट ऊपर से हवाई जहाज से ही टूटी झोपड़ी और पीड़ितों का दर्द देख लिया । आप से बड़ा कलाकार तो कोई है ही नहीं। अब यह भी बता दें कि आप ने इस कलाकारी के गुर सीखे कहां से। उन्होंने कहा कि हम तो इसमें भी खुश हो जाते  कि कमलनाथ या अन्य कोई भी  ड्रामेबाज  कांग्रेसी बाढ़  पीड़ितों के बीच जाकर उनके दुख दर्द बाटने का ड्रामा भी कर लेता , लेकिन आपने वह भी किया तो आसमान में जाकर।