Tag: Review meeting of Akshar Abhiyan from “A” completed
‘‘अ‘‘ से अक्षर अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न
झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ‘‘अ‘‘ से अक्षर अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में श्री मिश्रा द्वारा पेटलावद एवं थांदला विकास खण्ड से जुडे एनजीओ एवं बीआरसी से अ से अक्षर अभियान में किये जा रहे प्रयासों के संबंध में चर्चा की एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ एवं बीआरसी को निर्देशित किया की इस अभियान में और अधिक प्रगति लाए एवं प्रत्येक विकासखण्ड में साक्षरता शतप्रतिशत हो। कलेक्टर के द्वारा साक्षरता के क्षेत्र में पेटलावद एवं थांदला के कार्यो की प्रगति जिसमें एनजीओ एवं बीआरसी को जिम्मेदारी दी गई थी।