Tag: rajya-sabha-mp-amar-singh-on-mulayam-singh-yadavs-remark-in-lok-sabha
लोकसभा में मुलायम बोले- मोदी फिर से PM बनें, देखिए उनके...
नई दिल्ली: लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायज काम किए हैं और चाहते हैं कि फिर से मोदी प्रधानमंत्री बनें. पीएम मोदी के धुर विरोधी दल सपा के संरक्षक की यह बात सुनकर सभी हैरान रह गए. मुलायम सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कभी उनके बेहद करीबी रहे और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा, ''ये भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश है ताकि मुलायम और मायावती के संरक्षण में चंद्रकला और रमा रमण ने नोएडा में जो लूट मचाई, उनको बचाया जा सके और मोदी जी को कम से कम न्यूट्राइज किया जा सके.''