26.1 C
Bhopal
Thursday, March 30, 2023
Home Tags Quality in education should be the top goal – Collector Amanbir Singh Bains

Tag: Quality in education should be the top goal – Collector Amanbir Singh Bains

शिक्षा में गुणात्मकता सर्वोपरि लक्ष्य हो- कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस

बैतूल: कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने शिक्षा विभाग के अमले से कहा है कि वे शिक्षा में गुणात्मकता को अपना सर्वोपरि लक्ष्य रखें। शैक्षणिक आकलन अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड से प्रतिमाह तीन श्रेष्ठ शालाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही गत माहों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार करने वाली शालाएं भी पुरस्कृत होंगी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक आकलन शालाओं में निरीक्षण एवं शालाओं द्वारा किए जा रहे अध्ययन-अध्यापन कार्य की गुणवत्ता पर आधारित होगा।