Tag: Plants were distributed by Lions Club Itarsi under Hariyali Mahotsav
हरियाली महोत्सव के अंतर्गत लायंस क्लब इटारसी द्वारा अंतर्गत पौधे वितरित...
इटारसी। हरियाली महोत्सव के अंतर्गत लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन अध्यक्ष अंजना तिवारी के नेतृत्व में आज स्कूली बच्चों और टीचिंग स्टाफ को हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौधे वितरित किए गए। इसी अवसर पर उनके लिए यातायात संबंधी नियमों के पालन करने की एक कार्यशाला भी आयोजित की गई।