Tag: Now horticulture products will be exported to other cities of the country
अब रेलवे के माध्यम से देश के अन्य शहरों, मेट्रो सिटी...
बैतूल: जिले के उद्यानिकी उत्पादों स्थानीय बाजार के अलावा देश के अन्य शहरों, मेट्रो सिटी में बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को उप संचालक उद्यान कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक उद्यान एमएल उइके, रेलवे विभाग के सेक्शन कमर्शियल इंस्पेक्टर सुनील पंत, वाणिज्य परिवेक्षक श्री जेके यादव, जिला प्रबंधक एमपी एग्रो जितेन्द्र कनाठे एवं गणेश प्रसाद मालवीय उपस्थित रहे।