Tag: lok-sabha-elections-2019-mulayam-singh-yadav-big-comment-on-pm-modi
लोकसभा में बोले मुलायम सिंह- दोबारा PM बनें नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले देश में जारी सियासी हो-हल्ले के बीच मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व सपा सुप्रीम और मैनपुरी से सांसद मुलायम ने लोकसभा में कहा है कि नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनना चाहिए। बजट सत्र के आखिरी दिन उन्होंने यह बात कही। मुलायम ने जब यह बात कही, तब मोदी भी संसद में मौजूद थे।