Home Tags J&K-04-army-personal-including-a-major-died-during-encounter-between-terrorists-and-joint-team-of-forces-at-pinglina-pulwama
Tag: J&K-04-army-personal-including-a-major-died-during-encounter-between-terrorists-and-joint-team-of-forces-at-pinglina-pulwama
सेना ने इमारत को उड़ाया, पाकिस्तानी आतंकी कामरान ढेर, 2 आतंकी...
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) काफिले पर हमला करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना और सुरक्षाबलों ने उस बिल्डिंग को ही उड़ा दिया है जिसमें ये आतंकी छिपे हुए थे. ऐसी खबर है कि इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए है. जबकि दो आतंकियों की तलाश जारी है. मारे गए आंतकियों पाकिस्तान आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कामरान मारा गया है. ऐसी भी खबर है कि इस एनकाउंटर में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल गाजी भी मारा गया है हालांकि गाजी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस ऑपरेशन को सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 182/183 बटालियन की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया. ऑपरेशन अभी भी जारी है.